Bade Miyan Chote Miyan: 'बड़े मियां छोटे मियां' का शानदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे टाइगर-अक्षय कुमार
Advertisement
trendingNow12075807

Bade Miyan Chote Miyan: 'बड़े मियां छोटे मियां' का शानदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे टाइगर-अक्षय कुमार

Bade Miyan Chote Miyan: दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम...बच के रहना हमसे, हिन्दुस्तान हैं हम..., जी हां धांसू डायलॉग के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. 

Bade Miyan Chote Miyan: 'बड़े मियां छोटे मियां' का शानदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे टाइगर-अक्षय कुमार

नई दिल्ली:Bade Miyan Chote Miyan: एक्शन पैक्ड एंटरटेनर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ साल 2024 में धूम मचाने को तैयार है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार नजर आएगी. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है और हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.

  1. 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर रिलीज
  2. फिल्म के लिए फैंस हुए एक्साइटेड

‘बड़े मियां छोटे मियां’ टीजर रिलीज

मेकर्स ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीज़र जारी कर दिया. टीजर एक्शन से भरपूर है. वीडियो की शुरुआत विस्फोटों, हेलीकॉप्टरों, मिसाइलों से होती है. इसके बाद फिल्म में विलेन बने साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के डायलॉग सुनाई देते है, जो कहते सुनाई देते हैं प्रलय आने वाला है. एक ऐसा प्रलय जो भूत, भविष्य और वर्तमान को बदल देगा. हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा. मुझे कौन रोकेगा.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की शानदार एंट्री

विलेन के बाद फिल्म के हीरो यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती है. फिल्म में दोनों ने आर्मी ऑफिसर के किरदार में है. टाइगर श्रॉफ कहते हैं दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम,इसके बाद अक्षय की बैकग्राउंड वॉइस आती है बचके रहना हम से, हिंदुस्तान हैं हम!.” फैंस को टीजर काफी पसंद आ रहा है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

टीजर जारी करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. ये फिल्म अप्रैल 2024 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, रोनित रॉय और मानुषी छिल्लर ने भी अहम रोल में है. 

ये भी पढ़े- Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने मन्नारा चोपड़ा को लेकर कही चौंकाने वाली बात, दर्शक हुए शॉक्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;