CRPF recruitment process: CRPF में कॉन्स्टेबल से लेकर असिस्टेंट कमांडेंट तक विभिन्न पदों पर भर्ती होती है, जिसके लिए अलग-अलग योग्यताएं और चयन प्रक्रियाएं होती हैं. बता दें, करीब 20,000 CRPF भर्ती आने की खबर है.
Trending Photos
CRPF recruitment eligibility: CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल. देश की सबसे बड़ी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है. यह बल आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियानों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आप भी इस प्रतिष्ठित बल में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि इसमें भर्ती कैसे होती है. तो चलिए, जानते हैं CRPF में शामिल होने का पूरा प्रोसेस, योग्यता और कैसे आप भी पहन सकते हैं वर्दी.
कैसे होती है CRPF में भर्ती?
सीआरपीएफ में भर्ती आमतौर पर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से होती है, साथ ही बल खुद भी कुछ विशिष्ट पदों के लिए भर्ती करता है.
CRPF के लिए पद और योग्यता
सीआरपीएफ में मुख्य रूप से तीन स्तरों पर भर्तियां होती हैं.
1. कॉन्स्टेबल (Constable)
योग्यता- 10वीं पास.
उम्र- 18 से 23 साल (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट).
भर्ती: SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा के माध्यम से.
2. हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable)
योग्यता- हेड कॉन्स्टेबल के लिए 12वीं पास, SI के लिए ग्रेजुएशन.
उम्र- हेड कॉन्स्टेबल के लिए 18 से 25 साल, SI के लिए 20 से 25 साल (आरक्षित वर्गों को छूट).
भर्ती- SSC CPO (Central Police Organization) परीक्षा के माध्यम से SI के पदों पर, और SSC या CRPF द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर.
3. असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant - AC):
योग्यता- ग्रेजुएशन.
उम्र- 20 से 25 साल (आरक्षित वर्गों को छूट).
भर्ती- UPSC CAPF (Central Armed Police Forces) AC परीक्षा के माध्यम से.
CRPF के लिए चयन प्रक्रिया
सीआरपीएफ में भर्ती के लिए आमतौर पर कई चरण होते हैं, जिनका सफलतापूर्वक पूरा करना अनिवार्य होता है.
लिखित परीक्षा- यह पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है. कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के लिए SSC द्वारा, SI के लिए SSC CPO द्वारा और असिस्टेंट कमांडेंट के लिए UPSC द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा आमतौर पर ऑब्जेक्टिव टाइप होती है, जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और हिंदी/अंग्रेजी जैसे विषय शामिल होते हैं.
शारीरिक मानक परीक्षण- इसमें उम्मीदवार की लंबाई, छाती और वजन की माप ली जाती है. सभी पदों के लिए निर्धारित शारीरिक मानक होते हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है.
फिजिकल टेस्ट- इस चरण में उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता की जांच की जाती है. इसमें दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे टेस्ट शामिल होते हैं. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक होते हैं.
चिकित्सा परीक्षण- इसमें उम्मीदवार के स्वास्थ्य की विस्तृत जांच की जाती है. आंखों की रोशनी, सुनने की क्षमता और किसी भी गंभीर बीमारी या शारीरिक कमी की जांच होती है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- सभी सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों की जांच की जाती है, ताकि उनकी योग्यता और पहचान सत्यापित हो सके.
साक्षात्कार- असिस्टेंट कमांडेंट जैसे उच्च पदों के लिए साक्षात्कार का चरण भी होता है, जहां उम्मीदवार के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और सामान्य जागरूकता का आकलन किया जाता है.
अंतिम मेरिट सूची- सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है, और इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होता है.
सीआरपीएफ में भर्ती होना सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि देश सेवा का एक सम्मानित अवसर है. सही तैयारी और दृढ़ निश्चय से आप भी इस बल का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना को मिला अंतरिक्ष का 'चौकीदार', DRDO ने बनाया BraVo रडार; दुश्मन के फाइटर से लेकर सैटेलाइट तक पर पैनी नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.