Indian Airforce shoots down 6 Pak planes: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के दौरान, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी थी. ऐसे में, अब एयरफोर्स चीफ ने भी खुलासा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के 6 महत्वपूर्ण विमानों को मार गिराया था.
Trending Photos
Indian Airforce shoots down 6 Pak planes: भारत की हवाई ताकत ने एक बार फिर दुनिया को अपनी शक्ति का एहसास कराया है. भारतीय वायुसेना के प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने एक बड़ा और ऐतिहासिक खुलासा किया है. उन्होंने पुष्टि की है कि मई में हुए संघर्ष के दौरान, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कुल 6 सैन्य विमानों को मार गिराया. यह घटना न सिर्फ भारत की सैन्य श्रेष्ठता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भारत के अत्याधुनिक हथियार S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, वास्तविक युद्ध की स्थिति में कितने घातक और प्रभावी हैं.
कैसे IAF ने दुश्मन को दी करारी शिकस्त?
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, मई में जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था, तब पाकिस्तानी वायुसेना ने अपनी हवाई ताकत का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें करारा जवाब दिया. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पुष्टि की है कि भारत ने अपनी मजबूत हवाई रक्षा प्रणाली और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के 6 विमानों को नष्ट कर दिया. इन 6 विमानों में पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण और महंगे हवाई निगरानी विमान भी शामिल थे, जो उसकी हवाई ताकत की रीढ़ थे.
कौन-कौन से विमान हुए ढेर?
इंडियन एयरफोर्स चीफ के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 6 विमान मारे गए. जिनमें से 5 युद्धक जेट थे और एक बड़ा सर्विलांस (AWACS/ELINT) विमान था.
इस हवाई झड़प में जो विमान गिराए गए, उनमें सबसे अहम एक Saab 2000 Erieye AWACS विमान था. यह विमान गतिविधियों पर नजर रखने का 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' होता है. इसे 314 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी से S-400 मिसाइल ने मार गिराया था, जो सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) द्वारा अब तक का सबसे लंबा हमला है.
इसके अलावा, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल करके अन्य विमानों को निशाना बनाया. इस तरह पाकिस्तान ने अपने कई महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान और एक कीमती निगरानी विमान खो दिया, जिससे उसकी हवाई क्षमता को गहरा धक्का लगा है.
यह जीत क्यों है इतनी खास?
यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है. इस घटना ने पहली बार दुनिया के सामने S-400 की असली मारक क्षमता को साबित कर दिया है. साथ ही, छह विमानों को एक साथ गिराना भारत की हवाई श्रेष्ठता का स्पष्ट प्रमाण है.ऐसे में AWACS जैसे विमानों को गिराना दुश्मन की हवाई निगरानी और पूरी प्रणाली को पंगु बना देता है.
बता दें, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. जिनमें करीब 100 आतंकी मार गिराए गए थे.
इसी ऑपरेशन के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. जहां जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ. जिसकी पुष्टि एयरफोर्स चीफ ही नहीं, दुनिया भर की रिपोर्ट कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- भारत की 'रूसी जिरकॉन' माफिक घातक मिसाइलों से बौराई दुनिया, 100 200 नहीं 1500 किमी तक करेगी 8 गुना तेज हमला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.