भारत के 'ब्रह्मोस' का दीवाना हुआ चीन का 'जानी दुश्मन', दूसरी बार बड़ा ऑर्डर देने का बनाया मन; मचाएगा हाहाकार
Advertisement
trendingNow12869287

भारत के 'ब्रह्मोस' का दीवाना हुआ चीन का 'जानी दुश्मन', दूसरी बार बड़ा ऑर्डर देने का बनाया मन; मचाएगा हाहाकार

Philippines Order of Brahmos Missile: ब्रह्मोस मिसाइल का यह बड़ा ऑर्डर 2022 में साइन किए गए पहले समझौते का करीब तीन गुना होगा. बता दें, ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज और सबसे घातक क्रूज़ मिसाइलों में से एक है. जिससे चीन जैसे देश भी दहशत खाते हैं.

भारत के 'ब्रह्मोस' का दीवाना हुआ चीन का 'जानी दुश्मन', दूसरी बार बड़ा ऑर्डर देने का बनाया मन; मचाएगा हाहाकार

Philippines Order of Brahmos Missile: भारत की सबसे घातक मिसाइल, ब्रह्मोस सूपरसोनिक क्रूज मिसाइल. अब एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में अपनी धाक जमा रही है. जबसे इस मिसाइल ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई हैं. तभी से दुनिया भर के कई देश अपने खेमे में शामिल करने के लिए नजरें गड़ाए हुई हैं. इसी बीच, फिलीपींस, जो ब्रह्मोस का पहला विदेशी ग्राहक था, अब अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक और बड़ा ऑर्डर देने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस भारत से 9 अतिरिक्त ब्रह्मोस बैटरी खरीदने की प्लानिंग रहा है.

  1. दुनिया की सबसे तेज सूपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस
  2. फिलीपींस ब्रह्मोस मिसाइल का पहला विदेशी ग्राहक

'ब्रह्मोस' पर फिलीपींस का भरोसा
फिलीपींस ने जनवरी 2022 में भारत से करीब 375 मिलियन डॉलर में तीन ब्रह्मोस बैटरी खरीदने का सौदा किया था. यह सौदा फिलीपींस के समुद्री तटों की सुरक्षा के लिए किया गया था. उन मिसाइलों की सफल डिलीवरी के बाद, फिलीपींस मरीन कॉर्प्स ने ब्रह्मोस की क्षमताओं पर अपना भरोसा जताया है.

दरअसल, फिलीपींस का मानना है कि ब्रह्मोस मिसाइल उनकी तटीय सुरक्षा के लिए एक बहुत ही अच्छा प्रतिरोध है. इसी सकारात्मक अनुभव के कारण अब फिलीपींस अपने 'होराइजन मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम' के तहत एक और बड़ा ऑर्डर देने की योजना बना रहा है.

9 और ब्रह्मोस बैटरी खरीदने की तैयारी
फिलीपींस का यह कदम बहुत ही रणनीतिक है. चीन के साथ दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव को देखते हुए, फिलीपींस अपनी तटीय रक्षा को मजबूत करना चाहता है. नई ब्रह्मोस बैटरियों को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे पालावान, लुजोन और मिंडानाओ में तैनात किया जाएगा, ताकि चीन के किसी भी नौसैनिक खतरे का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जा सके.

ऐसे में, यह खरीद फिलीपींस को अपनी सीमाओं की रक्षा करने में अधिक आत्मविश्वास देगी. इस डील में भारत द्वारा स्थानीय ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की पेशकश भी शामिल है.

क्या है 'ब्रह्मोस' की खासियत
ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज और सबसे घातक क्रूज मिसाइलों में से एक है. यह मिसाइल 2.8 से 3.0 मैक की सुपरसोनिक गति से चलती है, जिससे दुश्मन के लिए इसका पता लगाना और इसे रोकना लगभग असंभव हो जाता है.

इतना ही नहीं, ब्रह्मोस अपने लक्ष्य पर बेहद सटीक तरीके से हमला करती है. फिलीपींस को जो संस्करण दिया गया है, वह तट-आधारित और एंटी-शिप है. साथ ही, इसे जमीन, जहाज, पनडुब्बी और लड़ाकू विमान से भी लॉन्च किया जा सकता है.

भारत की रक्षा निर्यात में बड़ी सफलता
यह नया ऑर्डर भारत के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है. ब्रह्मोस की सफलता ने भारत के रक्षा निर्यात को एक नई दिशा दी है. फिलीपींस के साथ सफल सौदे के बाद, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य-पूर्व के कई अन्य देश भी ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत के दौरे पर आ रहे पुतिन देंगे 'समंदर का दैत्य', ट्रंप-ड्रैगन को ठेंगा दिखाकर सौंपेंगे ये 'जानलेवा' हथियार; बौराई दुनिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
प्रशांत सिंह

प्रशांत सिंह के लेख रिसर्च-आधारित, फैक्ट-चेक्ड और विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित होते हैं. ये जियोपॉलिटिक्स और रक्षा से जुड़ी खबरों को आसान हिंदी में पाठकों तक पहुंचाने में माहिर हैं.

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;