Israel-Hamas News: हमास ने लगातार मांग की है कि युद्ध विराम समझौते के परिणामस्वरूप युद्ध समाप्त हो, गाजा से इजरायल की पूरी वापसी हो, कैदियों की अदला-बदली हो, तथा युद्ध प्रभावित फिलिस्तीनी क्षेत्र में तत्काल और पर्याप्त मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाई जाए.
Trending Photos
Hamas ready for ceasefire: फिलिस्तीनी समूह के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि हमास गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते के लिए तैयार है, जिसमें सभी शेष बंधकों की एक बार रिहाई और पांच साल के लिए युद्ध विराम शामिल होगा.
अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर AFP को बताया, 'हमास एक ही बैच में कैदियों की अदला-बदली और पांच साल के लिए युद्ध विराम के लिए तैयार है.' बता दें कि उनके समूह का एक प्रतिनिधिमंडल आज काहिरा में मध्यस्थों से मिलने वाला है.
17 अप्रैल को हमास ने आंशिक तौर पर युद्ध विराम समझौते का विरोध किया है. उसने अब कहा कि इजरायली प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया, क्योंकि वह 10 जीवित बंधकों की वापसी के बदले में 45-दिवसीय युद्ध विराम करना चाहता था.
हमास ने लगातार मांग की है कि युद्ध विराम समझौते के परिणामस्वरूप युद्ध समाप्त हो, गाजा से इजरायल की पूरी वापसी हो, कैदियों की अदला-बदली हो, तथा युद्ध प्रभावित फिलिस्तीनी क्षेत्र में तत्काल और पर्याप्त मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचाई जाए.
इजराइल अपनी ओर से सभी बंधकों की वापसी तथा गाजा में हमास और अन्य सशस्त्र समूहों के हटाए जाने की मांग कर रह है, जो कि इस्लामी आंदोलन के लिए 'रेड लाइन' है.
हमास-इजरायल युद्ध
7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए खतरनाक हमले के कारण युद्ध की शुरुआत हुई थी. इसमें इजरायल के 1,218 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे. इजरायली सेना के अनुसार, उस दिन बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 58 अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 34 की मौत हो चुकी है.
19 जनवरी से 17 मार्च तक चले युद्धविराम समझौते के तहत 33 बंधकों को वापस इजरायल लाया गया, जिनमें आठ मृत थे, बदले में इजरायली जेलों से लगभग 1,800 फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया.
हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 18 मार्च को इजरायली आक्रमण फिर से शुरू होने के बाद से कम से कम 2,062 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिससे युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा में मरने वालों की कुल संख्या 51,439 हो गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.