हमास को धूल चटाने के लिए इजरायल को नहीं सैनिकों की जरूरत, ये अकेला हथियार ही काफी!
Advertisement
trendingNow12725612

हमास को धूल चटाने के लिए इजरायल को नहीं सैनिकों की जरूरत, ये अकेला हथियार ही काफी!

इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी बीच अब इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध के मैदान में एक नया हथियार उतारकर खड़ा कर दिया है, जिसका सामना कर पाना आसान नहीं होगा.

हमास को धूल चटाने के लिए इजरायल को नहीं सैनिकों की जरूरत, ये अकेला हथियार ही काफी!

नई दिल्ली: इजरायल पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से गाजा में फिलिस्तीनी गुट हमास से जंग लड़ रहा है. इजरायल ने कई बार कहा है कि वह हमास के पूरी तरह नष्ट होने तक हमले जारी रखेगा. इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा में जमीनी स्तर पर कई अभियान चलाए हैं, इसके अलावा एक के बाद एक हवाई हमले भी किए हैं. इन सबके बावजूद इजरायल अब तक गाजा पट्टी को हमास से मुक्ति नहीं दिला पाया है. हालांकि, इजरायल के हाथ एक ऐसा हथियार लग गया है, जो हमास के खिलाफ 'बाहुबली' की तरह काम करेगा. इजरायल ने अब जंग के मैदान में एक ऐसा बुलडोजर उतारा है, जो बिना ड्राइवर के चल सकता है.

  1. इजरायल लेकर आया नया हथियार
  2. हमास के लिए मुश्किल होगा सामना

बिना ड्राइवर के चलता है बुलडोजर
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) अब हमास से निपटने के लिए गाजा में बिना ड्राइवर के चलने वाले बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है. इसे D9 बुलडोजर का रोबोटिक वर्जन कहा जा रहा रहा है, जिसे रोबडोजर का नाम दिया गया है. इस बुलडोजर का इस्तेमाल करते समय सैनिक किसी भी तरह के जोखिम से बचे रहेंगे. इसे काफी दूर से भी ऑपरेट करना संभव है. ऐसे में अगर इस रोबोट पर हमला होता भी है तो सैनिकों को अपनी जान का कोई खतरा नहीं रहेगा. यह रोबोट बिल्कुल एक ताकतवर टैंक की तरह काम करता है. हमास के लिए इस रोबोट का सामना कर पाना आसान नहीं होगा.

रोबडोजर में हैं ये खूबियां
बता दें कि इस रोबडोजर को इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है. कई परीक्षणों में सफलता हासिल करने के बाद IDF ने इसे हमास के खिलाफ जंग के मैदान में उतारा है. इजरायल ने गाजा के अलावा लेबनान में इस रोबडोजर का सीमित इस्तेमाल करना शुरू किया है. इजरायल की सेना डी9 बुलडोजर का इस्तेमाल लंबे वक्त से आर्मी सड़कें बनाने और मलबा हटाने के लिए करती आई है, लेकिन अब बिना ड्राइवर वाले ये रोबडोजर युद्ध के मैदान में दुश्मनों का भी सामना करेंगे.

इजरायल के लिए हुआ आसान
इस समय हमास लड़ाकों की दहशत के कारण इजरायली सैनिक कई ठिकानों पर जाने से घबराती है, लेकिन अब इस बिना ड्राइवर के रोबडोजर के इस्तेमाल के बाद इजरायल, हमास के कई ठिकानों को ध्वस्त कर रहती सकता है. दूसरी ओर इसे बुलडोजर को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जैसे  रिहाइशी इलाकों में इससे ऐसी कोई गलती न हो जाए जिससे आम लोगों की जान पर खतरा बन जाए. ऐसे में इसका इस्तेमाल किए जाने को लेकर कुछ मानवाधिकार कानून आड़े आ सकते हैं. 

सैन्य विशेषज्ञों ने की थी तारीफें
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के अलबामा में एक सैन्य प्रदर्शन के दौरान रोबडोजर को भी प्रदर्शन में शामिल किया गया था. सैन्य विशेषज्ञों में यहां इसकी तारीफों के खूब पुल बांधे थे. रक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले वक्त में ये रोबडोजर युद्ध का चेहरा ही बदलकर रख देंगे. भविष्य में कोई भी जंग इंसानों से हटकर मशीनों पर शिफ्ट हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- भारत सुखोई Su-30MKI को बनाएगा 'सुपर फाइटर जेट', चीनी सेना को मजा चखाने के लिए होगा तैयार!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;