मसूद और हाफिज बने पाक सेना के 'मेहमान', फिर भद पिटवाने की तैयारी कर रहे मुनीर!
Advertisement
trendingNow12748273

मसूद और हाफिज बने पाक सेना के 'मेहमान', फिर भद पिटवाने की तैयारी कर रहे मुनीर!

Masood Azhar and Hafiz Saeed: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें मसूद अजहर और हाफिज सईद के अड्डे भी शामिल थे. इस हमले में मसूद के 14 परिजन मारे गए. मसूद और हाफिज आतंकी अब पाकिस्तानी सेना की शरण में हैं, इनके समेत कुछ अन्य आतंकियों को चार सैन्य हेडक्वार्टर्स में छिपाए गए हैं, जहां कमांडो उनकी सुरक्षा कर रहे हैं.

 

मसूद और हाफिज बने पाक सेना के 'मेहमान', फिर भद पिटवाने की तैयारी कर रहे मुनीर!

Masood Azhar and Hafiz Saeed: इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' कर आतंकियों को  जवाब दिया है. भारतीय सेना द्वारा 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए, इनमें मसूद अजहर और हाफिज सईद के अड्डे भी शामिल थे. मसूद अजहर के परिवार के तो 14 सदस्य भी इस हमले में मारे गए. अब मसूद और हाफिज अपनी जान बचाए घूम रहे हैं. एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन दोनों को पाक आर्मी ने शरण दी है और ये आर्मी हेडक्वार्टर में शिफ्ट कर दिए गए हैं.

  1. पाक आर्मी ने दी आतंकियों को शरण दी
  2. आम लोगों से मिलने पर भी रोक लगा दी

पाक आर्मी ने दी आतंकियों को पनाह
सूत्रों के हवाले से न्यूज18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने मसूद अजहर, हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन समेत कई बड़े आतंकवादी कमांडरों को 4 अलग-अलग हेड क्वाटर्स में शिफ्ट किया है. बाकी आतंकवादियों को ये कहा गया है कि वे आबादी वाले इलाकों में रहें. इससे पाक आर्मी का नकाब फिर उतर गया है और ये स्पष्ट हो गया है कि वह आतंकियों को पनाह देती है.

इन हेड क्वाटर्स में छिपे बैठे हैं आतंकी
रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक, बताया गया है कि पाकिस्तानी आर्मी ने आतंक के आकाओं को चौथी कोर लाहौर, पांचवी कोर के कराची, दसवीं कोर के रावलपिंडी और 11वीं कोर के पेशावर हेडक्वार्टर में छिपाकर रखा है. इन्हें महज यहां शिफ्ट ही नहीं किया गया, बल्कि इनकी सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी कमांडो भी तैनात किए गए हैं. इन्हें आम लोगों से मिलने पर भी रोक लगा दी है.

फिर भद पिटवाने वाली है पाकिस्तानी फौज
पाकिस्तान की आर्मी को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि वह 'आतंकवाद' को बढ़ावा देती है. अब हाफिज, मसूद और सलाहुद्दीन को अपने हेडक्वाटर्स में छिपाकर इस बात पर मुहर लगा दी है कि पाक आतंकियों के पक्ष में खड़ा है. इससे पहले 26 पर्यटकों की हत्या में शामिल आतंकियों में से एक 'हाशिम मूसा' मूसा भी पाक आर्मी से जुड़ा था. वह पाकिस्तानी सेना में पैरा कमांडो था. अब दुनियाभर में ये संदेश जरूर जाएगा कि पाक एक बार फिर आतंकवाद के पक्ष में खड़ा है.

ये भी पढ़ें- 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 12 अब भी बचे! क्या ट्रेलर था 'ऑपरेशन सिंदूर', पिक्चर अभी बाकी?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Trending news

;