Pahalgam Attack Hamas Connection: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हमास क्न्केह्सं सामने आया है. इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में हमास के आतंकियों से ट्रेनिंग ली थी. हमास नेताओं को पाकिस्तान सरकार ने बुलाया, जिन्होंने PoK में आतंकियों से मुलाकात की. ISI ने उन्हें ढाका भेजकर भारत के उत्तर-पूर्व में आतंक फैलाने की साजिश भी रची.
Trending Photos
Pahalgam Attack Hamas Connection: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है. भारत सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जवाबी कार्रवाई भी की है. हालांकि, रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ये हमला उसी रणनीति के तहत हुआ है, जैसे हमास करता है. अब इंतजार इस बात है कि क्या भारत भी इजरायल जैसा करारा जवाब देगा.
हमास ने दी ट्रेनिंग
पहलगाम हमले में चार आतंकी शामिल थे, जिनमें दो पाकिस्तानी थे और स्थानीय थे. इन सभी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में ट्रेनिंग ली थी. वहां हमास के आतंकियों ने लश्कर और जैश के कैंपों में इन्हें ट्रेनिंग दी थी. इसे ISI का भी समर्थन मिला हुआ है.
पाक सरकार के बुलावे पर आए
जानकारी के मुताबिक, 5 फरवरी, 2025 को हमास के कुछ नेताओं को इजरायल ने रिहा किया. वे पाकिस्तान सरकार के बुलावे पर यहां आए और फिर उन्हें PoK ले जाया गया. यहां पर उनकी मीटिंग लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों हुई. यहां पर इन्हें रावलकोट की सड़कों पर घोड़ों पर सवारी कराई गई. इस रैली में हमास प्रवक्ता डॉ. खालिद कद्दूमी, डॉ नाजी जहीर, हमास का लीडर मुफ्ती आजम और बिलाल अलसल्लत शामिल हुए थे. जैश-ए-मोहम्मद का लीडर मसूद अजहर का भाई तल्हा सैफ, लॉन्चिंग कमांडर असगर खान कश्मीरी, मसूद इलियास और लश्कर-ए-तैयबा के वांटेड आतंकवादी कमांडर भी शामिल हुए.
आतंक फैलाना मकसद था
इसके बाद 7 अक्टूबर, 2024 को पाकिस्तान की ISI ने हमास नेताओं को बांग्लादेश की राजधानी ढाका ले जाया गया. वहां के एक चरमपंथी प्रोग्राम में शामिल करवाया. इसका मकसद भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में आतंक फैलाया. इसका हिस्सा पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी भी रहे.
नेतन्याहू की तरह जवाब देगा भारत?
हमास द्वारा किए गए हमले का इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा जवाब दिया है. इजरायल अब भी हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहा है. भारत से भी ऐसी ही जवाबी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, रणनीतिक तौर पर भारत सरकार पाकिस्तान को कई झटके दे चुकी है.
ये भी पढ़ें- Tashkent Agreement: पाकिस्तान अपने ही पैरों पर मार रहा कुल्हाड़ी, भारत को मिली PoK वापस लाने की 'संजीवनी'!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.