Pakistan And America: पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान वायरल हो रहा है. आसिफ ने अमेरिका पर निशाना साधा, आरोप लगाया कि अमेरिका 100 सालों में 260 युद्ध भड़काकर हथियार बेचकर मुनाफा कमा चुका है. जबकि चीन ने मात्र 3 युद्ध लड़े. ये बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Pakistan and America news: भारत-पाकिस्तान में छोटे समय के लिए हुए संघर्ष में पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कई बयान वायरल हुए. आसिफ ने भारत को गीदड़ भभकियां दी, लेकिन इनसे भारत को कोई फर्क नहीं पड़ा. अब बौखलाए हुए ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका के खिलाफ भी जहर उगलना शुरू कर दिया है. आसिफ का कहना है कि अमेरिका दुनिया में युद्ध भड़काकर खुद मुनाफा कमाता है.
पाक के रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इसमें वे अमेरिका पर आरोप लगा रहे हैं कि बीते 100 सालों से दुनिया में युद्ध भड़काकर अमेरिका हथियार बेचकर मुनाफा कमा रहा है. इस दौरान आसिफ ने चीन की तारीफ करते हुए कहा कि चीन ने 100 साल में मात्र 3 युद्ध लादे और अमेरिका ने 260 युद्ध लड़े.
'अमेरिका दोनों पक्षों को हथियार देता है'
ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अमेरिका का हथियार उद्योग बहुत बड़ा है. ये उनकी अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है. यही कारण है कि अमेरिका दुनिया में झगड़े पैदा करता है. युद्ध होने पर अमेरिका दोनों पक्षों को हथियार देता है और खुद को चमकाता है. एक दौर था, जब अफगानिस्तान, सीरिया, मिस्र और लीबिया जैसे देश अमीर हुआ करते थे. लेकिन युद्ध लड़ते-लड़ते गरीब ही गए.
HUGE: Pakistan Defence Minister Khawaja Asif says that US fuels war between two countries to sell weapon & make money.
Doland @realDonaldTrump ye sahi bol raha hai? pic.twitter.com/9HaTJKfnIl
— BALA (@erbmjha) May 24, 2025
यूजर बोले- पाकिस्तान किसी का सगा नहीं
ख्वाजा आसिफ का ये बयान ऐसे टाइम पर आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ युद्ध विराम के लिए बार-बार डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद जता रहे हैं, उनके कसीदे पढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान किसी का सगा नहीं है. जब पाक को जरूरत होती है, तो वह दौड़ा-दौड़ा अमेरिका के पास जाता है और अब उसी की बुराई कर रहा है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप पाक के रक्षा मंत्री के इस बयान पर एतराज व्यक्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चीन के 'कागजी' हथियारों से उठा पाकिस्तान का भरोसा, अब तुर्की के इस डिफेंस सिस्टम को हथियाना चाह रहा पड़ोसी!