World GK Quiz: दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
Advertisement
trendingNow12769334

World GK Quiz: दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?

World Trending GK Quiz: आजकल प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के कई सवाल पूछे जाते हैं. जिन अभ्यर्थियों की जीके पर अच्छी पकड़ होती है, उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. कई बार दुनियाभर से जुड़े कुछ अनोखे सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए वर्ल्ड जीके से जुड़े कुछ बेहद जरूरी सवालों का विस्तृत जवाब लेकर आए हैं.

World GK Quiz: दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?

World General Knowledge Quiz: दुनिया में ऐसे कई सवाल हैं, जिनका सही जवाब आम लोगों को नहीं मालूम होता है. ऐसे में अगर आप दुनिया की सबसे विशाल, सबसे अनोखी और सबसे रोमांचक चीजों के बारे में जानने को लेकर उत्साहित रहते हैं, तो यह वर्ल्ड जीके क्विज के सभी सवाल आपके लिए ही है, जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देंगे और जिज्ञासा को नई उड़ान देंगे.

सवाल 1 - दुनिया का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब 1 -
प्रशांत महासागर पृथ्वी का सबसे बड़ा और गहरा महासागर है, जो 1.65,250,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसकी औसत गहराई 4,000 मीटर है. यह विश्व के कुल जल क्षेत्र का लगभग 46% हिस्सा कवर करता है. इसमें मरियाना ट्रेंच (11,034 मीटर) है, जो पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु है. इतना गहरा कि माउंट एवरेस्ट भी इसमें डूब जाए. वहीं दूसरे स्थान पर अटलांटिक महासागर है, जो 1,06,460,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे बड़ा जीवित प्राणी कौन सा है?
जवाब 2 -
नीली व्हेल (Balaenoptera musculus) को दुनिया का सबसे बड़ा जीवित प्राणी है, जिसकी लंबाई 30 मीटर तक और वजन 200 टन तक हो सकता है. यह समुद्र में रहने वाला सबसे विशाल स्तनधारी है. इसका दिल एक छोटी कार जितना बड़ा होता है, और यह एक बार में 90 टन पानी और भोजन निगल सकती है. यह इतनी जोर से आवाज निकालती है कि कई किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है. वहीं, दूसरे स्थान पर शार्क व्हेल है, जो 12 मीटर तक लंबी हो सकती है.

सवाल 3 -  दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
जवाब 3 -
अंटार्कटिक रेगिस्तान, जो 1,38,00,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है, दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है. यह ठंडा रेगिस्तान है, जहां सालाना 200 मिमी से कम बारिश होती है. लोग आमतौर पर सहारा को सबसे बड़ा रेगिस्तान मानते हैं, लेकिन अंटार्कटिका का बर्फीला रेगिस्तान उससे दोगुना बड़ा है. यहां बर्फ के नीचे प्राचीन झीलें और जीवाश्म भी मिले हैं. दूसरे स्थान पर सहारा रेगिस्तान है जो 90,00,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल आयोजन कौन सा है?
जवाब 4 - FIFA वर्ल्ड कप दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल आयोजन है, जिसे हर चार साल में अरबों लोग देखते हैं. 2022 के कतर वर्ल्ड कप फाइनल (अर्जेंटीना बनाम फ्रांस) को 1.5 अरब से अधिक लोगों ने देखा था. वहीं, 2018 के वर्ल्ड कप को 3.5 अरब लोगों ने टीवी और ऑनलाइन देखा, जो पृथ्वी की आधी आबादी से ज्यादा है. यह फुटबॉल की वैश्विक दीवानगी का प्रतीक है. वहीं, दूसरे स्थान पर ओलंपिक खेल है, जिसे करीब 2 अरब दर्शक देखते हैं.

सवाल 5 -  दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 5- पेरेग्रीन फाल्कन (peregrine falcon) दुनिया का सबसे तेज़ उड़ने वाला पक्षी है, जो डाइव (झपट्टा) के दौरान 390 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. यह पक्षी अपने शिकार को हवा में ही पकड़ लेता है और दुनिया के हर महाद्वीप (अंटार्कटिका को छोड़कर) में पाया जाता है. इसकी नजर इतनी तेज है कि यह 3 किमी दूर से शिकार देख सकता है. वहीं, दूसरे स्थान पर ब्लैक स्विफ्ट है, जो 200 किमी/घंटा तक की गति से उड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- World GK Quiz: किस देश के पास है दुनिया की सबसे कमजोर सेना?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;