Gaza Ramadan: गाजा में दूसरा रोजा रखा गया. इस दौरान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायर हो रही हैं. बता दें, इस जंग में 69 फीसद से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं.
Trending Photos
Gaza Ramadan: हमास के जरिए 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर किए गए हमले से शुरू हुई जंह में गाजा की 69 फीसद से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. युनाइटेड नेशनन के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजरायल की बमबारी या लड़ाई की वजह से पूरी आबादी विस्थापित हो गई है और बड़ी तादाद में भुखमरी फैल गई है. बता दें, इजराइल के जरिए किए गए हमले में 48 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
19 जनवरी को लागू हुए सीजफायर समझौते से तबाह हुए फिलिस्तीनी इलाको में अब अच्छी मात्रा में मदद पहुंच रही है, लेकिन लाखों लोग अभी भी तंबुओं में रह रहे हैं, और कई लोग अपने पुराने घरों के मलबे पर डेरा डाले हुए हैं.
— Muhammad Smiry (@MuhammadSmiry) March 1, 2025
राफाह के रहने वाली उम्म अल-बरा हबीब ने एएफपी को बताया, "रमजान के पहले दिन, हम अपने घरों में लौटकर अपने परिवारों के साथ रोज़ा खोलने और एक साथ रहने की उम्मीद कर रहे थे." लेकिन यह अल्लाह की मरजी है, और हम मजबूत रहते हैं."
उत्तरी शहर बेत लाहिया में दर्जनों लोग शाम की ढलती रोशनी में आधी-अधूरी ढह चुकी इमारतों के मलबे के बीच रोजा खोलने के लिए इकट्ठा हुए. मोहम्मद अबू अल-जिदयान ने कहा, "हम यहां तबाही और मलबे के बीच हैं और हम दर्द और घावों के बावजूद अडिग हैं."
उन्होंने कहा, "हम यहां अपनी जमीन पर इफ्तार खा रहे हैं और हम इस जगह को नहीं छोड़ेंगे." बता दें, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा पर अमेरिका के कब्जे का विचार पेश किया था, जिसके तहत वहां की फिलिस्तीनी आबादी को शिफ्ट किया जाना था. इस प्रस्ताव की हर जगह आलोचना हुई थी.
वहीं गाजा के सेहरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें लोग मलबे के बीच नीली पीली लाइटो में सेहरी कर रहे हैं. लंबी मेज लगी है और उस पर लोग बैठे हैं.