Israel Hamas War News: इजराइल के सैनिकों ने हमास के खिलाफ जंग लड़ने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया है. यह पहली बार नहीं है जब इजराइली सैनिकों ने ऐसा किया है. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
Trending Photos
Israel Hamas War News: गाजा से कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें इजराइली सैनिक वॉर जोन में जाते हुए घबरा रहे हैं. हमास भी बेरहमी से सैनिकों की हत्या कर रहा है. अब इजराइली सरकार ने तीन सैनिकों को वॉर जोन में न जाने के लिए बर्खास्त कर दिया है और उन्हें मिलिट्री जेल में भेज दिया है. इस बात की जानकारी इजराइली मीडिया ने सरकार के हवाले से दी है.
सेना के बयान के मुताबिक, ये तीनों जवान नहाल इन्फेंट्री ब्रिगेड की 931वीं बटालियन से जुड़े थे और उन्हें 7 से 12 दिन की सजा सुनाई गई है. इज़रायल के सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बर्खास्त किए गए सैनिकों ने गाज़ा में वापस लड़ाई में जाने से इनकार करते हुए कहा कि वे गहरे मानसिक और आंतरिक संकट से जूझ रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब इज़रायली सैनिकों ने गाज़ा में लड़ने से इनकार किया है. इज़रायली सेना के आंकड़ों के मुताबिक, गाज़ा की जंग शुरू होने के बाद से अब तक 895 सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि 6,134 घायल हुए हैं. देश के अंदर कुछ लोगों का आरोप है कि सेना असल नुकसान के आंकड़े छिपा रही है.
इज़रायली हमलों में अब तक लगभग 60,000 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस युद्ध के बाद गाज़ा में हालात बेहद खराब हैं. इलाक़ा तबाह हो चुका है और लोगों को खाने तक की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है.
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने नवंबर में इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट के खिलाफ वॉर क्राइम और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे. वहीं अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में इज़रायल पर नरसंहार (Genocide) के आरोपों की सुनवाई जारी है.