AMU Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई है. इस बार विवाद की वजह यूनिवर्सिटी में तिलक लगाना है. आइये जानते हैं पूरा मामला
Trending Photos
AMU Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है. यूनिवर्सिटी के कर्मचारी संघ के नेता पंडित आशीष शर्मा ने संस्थान के अंदर धार्मिक भेदभाव और प्रशासनिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा का कहना है कि तिलक लगाकर ऑफिस आने की वजह से उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि वह पिछले 7 सालों से एएमयू में काम करते आए हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि मेडिकल कॉलेज के सहायक वित्त अधिकारी समीर मुर्सल खान उन्हें तिलक को लेकर बार-बार टोकते हैं. शर्मा के मुताबिक, खान ने तिलक को लेकर उन पर टिप्पणी की थी.
आरोप के मुताबिक खान ने कहा पंडित शर्मा से कहा कि आप तो नेता हैं, काम कौन करेगा? आप तो 7 महीने से काम नहीं कर रहे, तिलक लगाकर दफ्तर क्यों आते हैं? शर्मा ने जवाब में सफाई दी कि वह अपना सारा काम नियमित रूप से कर रहे हैं और आज तक किसी ने उनके खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पंडित शर्मा ने कहा कि उनके धार्मिक प्रतीकों की वजह से उन्हें बार-बार निशाना बनाया जा रहा है.
इसके साथ ही पंडित का आरोप है कि प्रमोशन में भी भेदभाव किया जाता है. उन्हें अपने विभाग में बैठक करने से रोका जा रहा है, जबकि अन्य अधिकारियों पर ऐसे कोई प्रतिबंध नहीं हैं. पंडित शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही वीसी से कॉन्टैक्ट करेंगे और रजिस्ट्रार से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे.
शर्मा की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और साथ ही धार्मिक आज़ादी के साथ काम करने का अधिकार मिले. इसके साथ ही उनके साथ भेदभाव करने वाले मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान के खिलाफ एक्शन लिया जाए.