Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एक स्टूडेंट ने नींद की गोलियां खा ली हैं और कई स्टूडेंट्स ने HOD पर गंभीर इल्जाम लगाया है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर के एक स्टूडेंट अरशद हयात ने एग्जाम में फेल होने से आहत होकर सुसाइड करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि छात्र ने कई नींद की गोलियां खा ली थीं. फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पूरा मामला पीडियाट्रिक्स (बाल रोग) विषय से जुड़ा है. स्टूडेंट्स का आरोप है कि बेहद आसान सब्जेक्ट होने के बाद भी. अरशद हयात सहित फाइनल ईयर के कुल छह छात्र इस विषय में फेल हो गए. स्टूडेंट्स का कहना है कि एचओडी ने कुछ लोगों ने खुन्नस निकालने के लिए ऐसा किया. दावा है कि बाकी 18 सब्जेक्ट्स में सफल रहे, लेकिन केवल पीडियाट्रिक्स में फेल हुए. फेल होने के बाद इन छात्रों ने री-एग्जाम दिया, जिसमें एक बार फिर सभी छात्र फेल कर दिए गए.
छात्रों का आरोप है कि एचओडी प्रोफेसर ने व्यक्तिगत द्वेष के चलते उन्हें फेल किया है. उनका कहना है कि विभागाध्यक्ष ने जानबूझकर उन्हीं छात्रों का प्रैक्टिकल लिया, जिनसे उनका व्यक्तिगत विवाद चल रहा था. छात्रों का यह भी दावा है कि हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो के कारण hod छात्रों से नाराज़ थीं.
रेजिडेंट डॉक्टर यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट अख्तर अली ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि HOD को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक "फेयर कमेटी" गठित की जाए.
इस संबंध में एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि छात्र की हालत अब स्थिर है और उसे मेडिकल कॉलेज में उपचार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर जरूरी कार्रवाई करेगा. प्रॉक्टर ने यह भी कहा कि छात्रों की शिकायतों की जांच की जाएगी और अगर कोई अनियमितता पाई जाती है, तो उचित कदम उठाए जाएंगे