Aligarh: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आतंकी हमले के मद्देनजर सिक्योरिटी पुख्ता कर ली है. ये फैसला सरकार के जरिए जारी एक लेटर के बाद लिया गया है.
Trending Photos
Aligarh: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें आतंकी धमकी की चेतावनी जारी की गई है. इसी के बाद से ही यूनिवर्सिटी इंतेजामिया ने ये कदम उठाया है. बीते रोज यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी साझा की है. लेटर में स्लीपर सेल्स एक्टिव होने की बात की गई है.
प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि सरकार के परिपत्र के बाद यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी में इज़ाफा किया गया है. उन्होंने बताया हमने एंट्री प्वाइंट्स पर जांच के प्रोसेस को सख्त कर दिया है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और इंतेजाम का रिव्यू करने का प्लान बनाया है.
देश के सभी वाइस चांसलर को भेजे गए लेटर में लिखा है कि सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसी के जरिए खतरे का आंकलन किया गया है. जिसके मुताबिक कुछ आतंकी ग्रुप स्थानीय स्लीपर सेल्स के जरिए कुछ हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में, एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली का कहना है कि लेटर में हमको कहा गया है कि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को खतरा हो सकता है. इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि अपनी सिक्योरिटी को बेहतर करें, ताकि ऐसे हमलों से बचा जा सके. इसके बाद हमने ये कदम उठाए हैं.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के आगरा के दो प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीराम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी. धमकी के बाद स्कूल को खाली कराया गया. दोनों स्कूलों की गहन तलाशी की गई, हालांकि कुछ नहीं मिला.