Nagpur Violence मामले में MDP के हामिद अंसारी गिरफ्तार, लगा राष्ट्रद्रोह का केस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2689690

Nagpur Violence मामले में MDP के हामिद अंसारी गिरफ्तार, लगा राष्ट्रद्रोह का केस

Nagpur Violence Update: नागपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया के जरिए दंगा भड़काने के आरोप में की गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Nagpur Violence मामले में MDP के हामिद अंसारी गिरफ्तार, लगा राष्ट्रद्रोह का केस

Nagpur Violence Update: पुलिस अधिकारियों ने इस हफ्ते के शुरू में नागपुर में हुई हिंसा के मामले में माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंजीनियर सहित 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद गिरफ्तारियों की कुल तादाद 105 हो गई है.

नागपुर हिंसा में हामिद इंजीनियर गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार हुए 14 लोगों में 10 नाबालिग हैं. इस बीच, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अदालत (जेएमएफसी) ने इस हफ्ते की शुरुआत में नागपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में 19 आरोपियों को 24 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया है.

क्या हैं आरोप?

हामिद इंजीनियर को नागपुर साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर दंगा भड़काने में रोल होने का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को भड़काने का काम किया था. ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक फहीम की एफआईआर में ही हामिद को आरोपी बनाया गया है.

नागपुर में क्या हुआ था?

17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदर्शनों के दौरान अफवाह फैली की कि कुरान की आयतों वाली चादर को जलाया गया, इसके बाद नागपुर के अलग-अलग जगहों पर हिंसा भड़क उठी. VHP छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इस प्रोटेस्ट में मांग की जा रही थी कि औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए.

33 पुलिसकर्मी घायल

सोमवार रात हुई हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें तीन डीसीपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. इस घटना में वाहनों को नुकसान पहुंचाना, पेट्रोल बम से हमला करना, पुलिस पर पत्थर फेंकना और घरों पर हमला करना शामिल था.

मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी

अधिकारियों ने प्राथमिक संदिग्ध फ़हीम खान पर अन्य अपराधों के अलावा देशद्रोह का आरोप लगाया है. पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि खान ने कथित तौर पर सोमवार को नागपुर पुलिस स्टेशन के बाहर एक प्रदर्शन को कॉर्डिनेट किया था. उसके आपराधिक इतिहास में बिजली चोरी और 2023-2024 के दौरान विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के आरोप शामिल हैं.

Trending news

;