Israel Dates Bycott: इजराइल की खजूरों के बॉयकॉट से एक्सपोटर्स को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है. इजराइल सालाना 340 से 500 मिलियन डॉलर के खजूर का एक्सपोर्ट करता है.
Trending Photos
Israel Dates Bycott: दुनिया भर में इजरायली खजूर के बहिष्कार ने इजरायली एक्सपोर्ट्स को गंभीर संकट में डाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली खजूर कई सालों से अरब और इस्लामिक देशों में रमजान के दौरान मेज का हिस्सा रही हैं. लेकिन गाजा पर इजरायली हमले के बाद बहिष्कार कैंपेन ने उनकी बिक्री को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.
खजूर का वैश्विक बाजार लगभग 8 मिलियन का है. जिसमें इजराइल का हिस्सा 40,000 टन है. इज़राइल के 80% खजूर के पेड़ ज्यादातर कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अवैध यहूदी बस्तियों में उगाए जाते हैं. लेकिन इस बार किसानों की हालत खस्ता है. मुसलमानों के बायकॉट की वजह से इजराइली खजूरों की बिक्री एकदम गिर गई है.
कई एक्सपोर्टर्स ने नुकसान से बचने के लिए खजूरों पर फिलिस्तीनी फ्लैग लगाकर बेचना शुरू किया है. जो ब्रिटिश कानूनों का उल्लंघन है. इजराइली मीडिया के मुताबिक, निर्यातकों ने खजूरों से इजराइल का नाम हटाकर अरब और मुस्लिम देशों को बेचने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश नाकामयाब रही
इन सभी हथकंडों की पोल खोल खुल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल सालाना 340 से 500 मिलियन डॉलर के खजूर का निर्यात करता था, लेकिन गाजा में युद्ध और बहिष्कार कैंपेन की वजह से इजराइली खजूर के वैश्विक व्यापार पर असर पड़ा है.
बता दें, इजराइल और हमास के बीच 15 महीने से चल रही जंग अभी रुकी हुई है. हालांकि, इजराइल ने ह्यूमेटेरियन सपोर्ट पर रोक लगाई हुई है. हमास का कहना है कि सेकेंड फेज लागू किया जाए तभी बंधकों की अदला बदली होगी. वहीं, इजराइल का कहना है कि इसी फेज को एक्सटेंड किया जाए और सभी बंधकों की अदला बदली की जाए. अभी तक गाजा में 48 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.