Nagpur Violence Inside Story: मंत्री नितेश राणे और टी राजा के विवादित बयानों के बाद सुलग उठा नागपुर, जानें इनसाइड स्टोरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2684646

Nagpur Violence Inside Story: मंत्री नितेश राणे और टी राजा के विवादित बयानों के बाद सुलग उठा नागपुर, जानें इनसाइड स्टोरी

Nagpur Violence Inside Story: हिंसक झड़प के बाद 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली, गणेशपेठ, इमामबाड़ा, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस हिंसा का कौन है जिम्मेदार...

Nagpur Violence Inside Story: मंत्री नितेश राणे और टी राजा के विवादित बयानों के बाद सुलग उठा नागपुर, जानें इनसाइड स्टोरी

Nagpur Violence Inside Story: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिल्म छावा की रिलीज के बाद नितेश राणे और कई बीजेपी नेताओं ने मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं. इन बयानों का असर इतना हुआ कि लोग सड़कों पर उतर आए और मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को तोड़ने की मांग करते हुए जमकर बवाल मचाया. इसी बीच यह अफवाह फैल गई कि एक हिंदू संगठन के लोगों ने कुरान जला दी है, इसके बाद नागपुर के हंसपुरी इलाके में हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, हिंसा के बाद नितेश राणे ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसने इस हिंसा की आग में घी डालने का काम कर दिया है. इस बयान से महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा फैल सकती है.

नितेश राणे ने दिया बिवादित बयान
नितेश राणे ने कहा कि औरंगजेब का मकबरा गंदगी है वो यहां रखने लायक नहीं है. उसे शौचालय भी घोषित करेंगे तो गलत नहीं है. हमारे छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज के साथ जो कुछ भी किया था, उसकी कोई भी गंदगी हमारे राज्य में रखने लायक नहीं है. यही भूमिका हमारे सीएम ने ली है और ये गंदगी अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है. सही समय पर आपको ब्रेकिंग न्यूज मिल जाएगी.

हिंसा के एक दिन पहले बीजेपी विधायक ने दी कब्र तोड़ने की धमकी
हिंसा से एक दिन पहले बीजेपी विधायक टी राजा ने भी मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर विवादित बयान दिया था और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों का समर्थन किया था, जिन्होंने ऐलान किया था कि अगर सरकार औरंगजेब की कब्र नहीं हटाती है, तो वे बाबरी मस्जिद की तरह मुगल बादशाह की कब्र को भी ध्वस्त कर देंगे. इस बयान के एक दिन बाद हिंसा हुई है.

टी राजा ने औरंगजेब पर बोला हमला
महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए टी राजा सिंह ने कहा, "महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र राज्य से हटाई जाए. औरंगजेब की कब्र कब तोड़ी जाएगी? अब मेरा एक ही संकल्प है. भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाना और औरंगजेब की कब्र हटाना. पहले महाराष्ट्र के हिंदू पूछते थे, लेकिन अब पूरे देश के हिंदू पूछ रहे हैं, 'औरंगजेब की कब्र अभी भी यहाँ क्यों है?' उसने अपने पिता को जेल में डाला, अपने भाइयों को मार डाला और हमारे मंदिरों को नष्ट कर दिया. महाराष्ट्र में उसकी कब्र एक ज़हरीली तलवार की तरह है.

बीजेपी विधायक ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का किया समर्थन
बीजेपी विधायक ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों का समर्थन किया था जिन्होंने कब्र को हटाने के लिए कारसेवा करने की पेशकश की थी. टी राजा सिंह ने कहा, 'हमारे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक सराहनीय बयान दिया और कहा कि अगर सरकार बुलडोजर नहीं चला सकती है, तो हम उनकी (औरंगजेब की) कब्र पर कारसेवा करेंगे. मैं इसका समर्थन करता हूं." 

2 दिन पहले दी थी कब्र हटाने की मांग
दरअसल, 16 मार्च को हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी. साथ ही इन संगठनों ने धमकी दी थी कि अगर कब्र नहीं हटाई गई तो ढांचे के साथ "बाबरी मस्जिद जैसी" घटना दोहराई जाएगी. संगठनों का कहना है कि वे खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए 17 मार्च को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

हिंसा के बाद सीएम का आदेश
गौरतलब है कि कि संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.

Trending news

;