IDF Attack: इजराइल का एक फाइटर जेट गाजा पर बम गिराने के लिए निकला था, लेकिन बीच में ही कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई और गलती से अपने ही शहर पर बम गिरा दिया. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
IDF Attack: इजराइली लड़ाकू विमान ने मंगलवार रात को गाजा सीमा पर मौजूद निर यित्ज़ाक कम्यूनिटी के करीब गलती से बम गिरा दिया. ये इलाका इजराइल के अंदर ही आता है और यहां भारी मात्रा में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं. इजराइली डिफेंस फोर्स ने इसे तकनीकी खराबी बताया है.
इस हादसे के बाद आईडीएफ ने जांच शुरू कर दी है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिर आईडीएफ ने कहा, "थोड़ी देर पहले, एक आईडीएफ लड़ाकू जेट से एक गोला-बारूद गिरा, जो गाजा पट्टी में एक मिशन के लिए जा रहा था. तकनीकी खराबी की वजह से यह गोला-बारूद नीर यित्ज़ाक के पास एक खुले इलाके में गिर गया". हालांकि सेना ने इस बारे में खुलासा नहीं किया है कि यह बम किस तरह का था.
यह घटना गाजा बॉर्डर से लगभग दो मील की दूरी पर मौजूद नीर यित्ज़ाक किबुत्ज़ के पास हुई. सीएनएन ने किबुत्ज़ के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि बम खेत में गिरा था. जिसकी वजह से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. बता दें, इस इलाके में लगभग 500 लोग रहते हैं. किबुत्ज़ उन्हीं इलाकों में से एक है जिस पर हमास ने 7 अक्टूबर को हमला किया था.
हालांकि, इस तरह का हादसा पहले भी हो चुका है. मई 2023 में, एक इज़रायली जेट ने पड़ोसी कम्यूनिटी येटेड पर एक गोला-बारूद गिराया, जो फटने में नाकामयाब रहा और बाद में इज़रायली बलों के जरिए उसे वापस ले लिया गया. एक महीने बाद, दक्षिणी गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान एक आईडीएफ टैंक का गोला मिसफायर हो गया, जो सीमा बाड़ के पास गिरा और इज़रायली साइड के एक वाहन को तबाह कर दिया.