Makkah Grand Mosque Traweeh: सऊदी की ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर मोहम्मद (स.अ) की मस्जिद में तरावीह का एहतेमाम किया गया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Makkah Grand Mosque Traweeh: शुक्रवार, 28 फरवरी को मक्का की ग्रैंड मस्जिद और सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद में रमज़ान 1446-2025 की ईशा और पहली तरावीह की नमाज़ अदा की गई. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार शाम को नया चांद दिखने की पुष्टि करते हुए शनिवार, 1 मार्च को रमज़ान का पहले रोज़े का ऐलान किया है. वहीं हिंदुस्तान में पहला रोजा रविवार को होना है. आज से मस्जिदों में तरावीह की शुरुआत हो जाएगी. पूरी खबर पढ़ें.
ग्रैंड मस्जिद में पहली चार रकात नमाज शेख अब्दुल रहमान अल सुदैस ने पढ़ाई. वहीं दूसरी चार रकात शेख शमसन ने पढ़ाई और आखिरी 2 रकात औक वित्र शेख सुदैस ने पढ़ाए. वहीं पैगंबर मोहम्मद स.अ की मस्जिद में पहली 6 रकात शेख अहमद हुदैफी ने पढ़ाई और आखिरी चार रकात और वित्र शेख सालह अल बुदैर ने पढ़ाई. इस दौरान मस्जिदें खचाखच भरी हुई दिखाई दीं.
A small clip of recitation by Sheikh Abdul Rahman Sudais at Masjid Al Haram pic.twitter.com/o7q6zdUo5l
— (@HaramainInfo) February 28, 2025
तरावीह रमज़ान के दौरान ईशा की नमाज़ के बाद की जाने वाली एक खास रात की नमाज है. अकीदतमंद पाक महीने के दौरान तरावीह पढ़ने के लिए लंबी पंक्तियों में खड़े होते हैं, कुरान की तिलावत सुनते हैं. आमतौर पर तरावीह में 20 या 8 रकात होती हैं.