AMU में होली मनाने पर बीजेपी सांसद का विवादित बोल, कहा- होली नहीं मनाने देने वाले को...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2672873

AMU में होली मनाने पर बीजेपी सांसद का विवादित बोल, कहा- होली नहीं मनाने देने वाले को...

अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने संबंधी विवाद को यह कह कर और बढ़ा दिया कि ‘‘कोई भी किसी को एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोक सकता.’’ गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा, ‘‘अगर किसी हिंदू छात्र क

AMU में होली मनाने पर बीजेपी सांसद का विवादित बोल, कहा- होली नहीं मनाने देने वाले को...

Satish Gautam Controversial Statement: अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने संबंधी विवाद को यह कह कर और बढ़ा दिया कि ‘‘कोई भी किसी को एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोक सकता.’’ गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा, ‘‘अगर किसी हिंदू छात्र को परिसर में होली मनाने में कोई समस्या आती है तो उसकी मदद करने के लिए मैं मौजूद हूं.’’ 

यह विवाद तब शुरू हुआ जब हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों को परिसर में ‘होली मिलन’ समारोह आयोजित करने की इजाजत न देने का इल्जाम लगाया. गौतम ने इस विवाद को और बढ़ाते हुए कहा, ‘‘किसी भी जगह होली खेलने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है.’’ 

बीजेपी सांसद ने बोला हमला
ऐसे समारोहों से उत्पन्न होने वाली संभावित आपत्तियों या विवादों के बारे में पूछे जाने पर गौतम ने एक धमकी भरी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘अगर कोई मार पीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा.’’ बुधवार को कार्यक्रम के लिए इजाजत मांगी गई थी लेकिन इसे कथित तौर पर अस्वीकार कर दिया गया. 

बीजेपी शांति भंग करने की कर रही है कोशिश- AMU स्टूडेंट
एएमयू के पूर्व छात्र बंसल ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘हम हमेशा एएमयू में दोस्तों के साथ होली मनाते थे और मुझे इस मामले पर किसी से कोई कटुता या विरोध की बात याद नहीं आती.’’ बंसल ने कहा, ‘‘तो फिर बीजेपी भड़काने की राजनीति और शांति भंग करने की कोशिश क्यों कर रही है?’’ उन्होंने बीजेपी से तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह किया. 

करणी सेना ने बोला था हमला
इससे पहले, बृहस्पतिवार को करणी सेना की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने संगठन के अन्य सदस्यों के साथ जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. समूह ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने एएमयू अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.

AMU पर बीजेपी विधायक ने लगाया गंभीर इल्जाम
उन्होंने इल्जाम लगाया कि यूनिवर्सिटी ने हिंदू छात्रों को कार्यक्रम आयोजित करने के अधिकार से जानबूझकर वंचित किया है. यह मुद्दा बुधवार को तब शुरू हुआ जब छात्र नेता अखिल कौशल ने एएमयू अधिकारियों को एक आवेदन दिया, जिसमें नौ मार्च को गैर-निवासी छात्र केंद्र (एनआरएससी) में एक विशेष होली समारोह आयोजित किए जाने की इजाजत मांगी गई थी. एएमयू अधिकारियों ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है. एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने कहा कि पिछले सालों की तरह इस बार भी होली पूरे परिसर में पारंपरिक तरीके से मनाई जाएगी और किसी खास समूह के लिए कोई खास कार्यक्रम नहीं होगा. 

Trending news

;