ईरान नहीं रोकेगा अपना परमाणु प्रोग्राम, अमेरिका और इजरायल बना सकता है ये खतरनाक प्लान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2827701

ईरान नहीं रोकेगा अपना परमाणु प्रोग्राम, अमेरिका और इजरायल बना सकता है ये खतरनाक प्लान

Iran Nuclear Program: अमेरिका के राष्ट्रपति ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को रोकने पर सहमति नहीं जताई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

ईरान नहीं रोकेगा अपना परमाणु प्रोग्राम, अमेरिका और इजरायल बना सकता है ये खतरनाक प्लान

Iran Nuclear Program: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु कार्यक्रम को रोकने या कार्यक्रम के निरीक्षण करने पर सहमति नहीं जताई है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि ईरान स्थाई रूप से अपना परमाणु कार्यक्रम रोक दिया है, हालांकि ईरान दोबारा से परमाणु कार्यक्रम शुरू कर सकता है.

सवाल यह है कि अगर ईरान अपना परमाणु प्रोग्राम जारी रखता है तो अमेरिका और इजरायल दोबारा ईरान पर हमला करेंगे? आगामी सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप और नेतन्याहू के बीच मीटिंग होने वाली है, क्या इस दौरान दोनों देशों के बीच में ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर फिर से हमला करने की योजना पर चर्चा की जाएगी?

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका मानना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को स्थाई रूप से बंद हो गया है, लेकिन ईरान फिर से दूसरे जगह पर परमाणु कार्यक्रम शुरू कर सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू के साथ मीटिंग में इस मुद्दे पर बात की जाएगी. 

ईरान के परमाणु  प्रोग्राम पर है, ये इल्जाम
अमेरिका, इजरायल समेत कई यूरोपीयन मुल्कों का इल्जाम है कि ईरान परमाणु बम बनाना चहता है. इजरायल और अमेरिका का यह भी कहना है कि वे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कभी पूरा नहीं होने देंगे. वहीं, ईरान शुरू से यह कहता आया है कि उनका परमाणु प्रोग्राम सिविलियन यूज के लिए है, ईरान के विकास के लिए है, न कि परमाणु बम बनाने के लिए. 

गौरतलब है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर सख्त रुख अखतियार कर रखा है. ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायली हमले के बाद, ईरान के संसद ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा  एजेंसी के खिलाफ एक बिल पास किया, जिसके तहत ईरान अपने आप को NPT समझौते से बाहर कर लिया और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के निरीक्षण पर पूरी तरह रोक लगाने की मंजूरी दी गई है.

Trending news

;