Yemen Houthi News: लाल सागर में यमन के हूती मजबूत होते जा रहे हैं. इसके साथ ही वह इजरायल से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े समुद्री जहाजों को निशाना बना रहे हैं. इस महीने हूती ग्रुप ने दो मालवाहक जहाजों पर हमला किया, जिसके बाद वे जहाज पानी में डूब गए. ब्रिटेन ने एक बयान जारी करके इस हमले की निंदा की है और हिरासत में लिए गए नाविकों को बिना शर्त रिहा करने की अपील की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Yemen Houthi News: लाल सागर में हूतियी ग्रुप की एक्शन से ब्रिटेन तिलमिला उठा है. ब्रिटेन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, लाल सागर में हूती ग्रुप के जरिए समुद्री जहाजों पर हमला करने की निंदा की है. हाल ही में हूतियों ने दो समुद्रीय मालवाहक जहाज पर हमला करके उसे समुद्र में डूबा दिया था. हूतियों के तरफ से यह इल्जाम लगाए गए थे कि ये दोनों जहाजों का संबंध इजरायल के साथ था नाविकों ने उनकी चेतावनी का उल्लंघन किया था. इन हमलों में 4 नाविकों की मौत हो गई थी. इस बात की पुष्टि खुद ब्रिटेन ने की है.
ब्रिटेन ने इस घटना पर एक बायन जारी करते हुए कहा कि जिस लाइबेरिया-ध्वजवाहक जहाज 'इटरनिटी-सी' पर हमला हुआ था. उनपर सवार कई कर्मचारी अभी-भी लापता हैं. इसके साथ ही ब्रिटेन के यमन स्थित दूतावास ने 'इटरनिटी-सी' के सभी चालक दल के सदस्यों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई करने की भी मांग की. हूतियों ने इस जहाज पर हमले के बाद डूब रहे कई कर्मचारियों को बचाया था और अपने कब्जे में ले लिया था.
ब्रिटेन ने 'मैजिक सी' और 'इटरनिटी-सी' जहाजों पर हूती हमलों की निंदा की है. ब्रिटेन के यमन स्थित दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "यूनाइटेड किंगडम लाल सागर में मालवाहक जहाजों 'मैजिक-सी' और 'इटरनिटी सी' पर हूती हमलों की निंदा करता है. बयान में आगे कहा गया है कि हूतियों के हमले के बाद जहाज डूब गए और कम से कम चार चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कई कई लापता हैं.
लाल सागर में हूती ग्रुप के मिलिट्री एकशन को ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया है. साथ ही ब्रिटेन ने कहा है कि इन हमलों से क्षेत्र में अस्थिरता फैलेगी और यमन को शांति के स्थायी मार्ग से और दूर धकेलने का खतरा है. ब्रिटेन ने हूतियों से अपील की है कि हूतियों को अपना हमला तुरंत बंद करना चाहिए. "