ईरान-इजरायल जंग हुई खत्म, लेकिन गाजा में होने वाली है बड़ी तबाही, IDF ने घर खाली करने का दिया आदेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2814790

ईरान-इजरायल जंग हुई खत्म, लेकिन गाजा में होने वाली है बड़ी तबाही, IDF ने घर खाली करने का दिया आदेश

Gaza Israel War: ईरान-इजरायल जंग होने के बाद इजरायली सेना गाजा में एक बार फिर हमले तेज करने वाला है. इजरयाल ने उतरी गाजा को खाली करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद गाजावासी चिंतित है कि उन्हें कब-तक ऐसे एक जगह से दूसरे जगह पलायन करवाया जाएगा. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

ईरान-इजरायल जंग हुई खत्म, लेकिन गाजा में होने वाली है बड़ी तबाही, IDF ने घर खाली करने का दिया आदेश

Gaza Israel War: गाजा में इजरायल लागातर बंबारी कर रहा है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा वासियों के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें उत्तरी गाजा के के लोगों को अपना घर-मकान छोड़कर दक्षिणी गाजा की ओर जाने को कहा गया है. इजरयाल पिछले 20 महीने से गाजा के लोगों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने का आदेश कई बार दे चुका है. इजरायल के इस रवैये से गाजावासी तंग आ चुके हैं. अब गाजा के आम लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वह कहां जाए?

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर हो गया है. इस बीच IDF ने मंगलवार (24 जून) को उत्तरी गाजा के कई इलाकों में पर्ची गिराए, जिसमें वहां के निवासियों को उत्तरी गाजा को छोड़ दक्षिण गाजा की ओर जाने का आदेश दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजहरायल, गाजा में नए सिरे से बमबारी करना चाह रहा है. इसीलिए उत्तरी गाजा को खाली करने का फरमान दी गई है. इस आदेश के बाद से गाजा के लोग परेशान हैं.

गाजा में इजरायल करेगा भीषण हमला !
एक गाजावासी ने दक्षिण गाजा के खान यूनिस में अल-मवासी जाने के लिए अपने फोन पर निकासी आदेश दिखाते हुए कहा कि अब इजारयल, ईरान के साथ जंग खत्म कर लिया है. इजरयाली फौज इस वक्त फ्री हो गई है. उन्होंने कहा कि अब हमारी (गाजा) की बारी है. जनकारों का मानना है कि ईरान के साथ जंग की वजह से इजरायल पूरी ताकत से गाजा पर हमला नहीं कर पा रहा था. ईरान और इजरयाल के बीच सीजफायर होने के बाद गाजावासियों के लिए इस तरह का आदेश देने का मतलब है कि इजरयाल, गाजा में फिर से भीषण हमला शुरू करने वाला है. 

इतने लोगों की हो चुकी है मौत
बतादें कि IDF ने मंगलवार को गाजा में कम से कम 40 फिलिस्तीनियों को मार डाला. यह जानकारी गाजा के स्थानिय डॉक्टर्स और निवासियों ने दी है. साथ ही गाजा में हमास के जरिये संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के माने तो, अब तक लगभग 56,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 2 मिलियन से अधिक की लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो गई है और भूख का संकट फैल गया है. 

Trending news

;