गाजा में बमबारी को सही ठहराने वाले अधिकारी को मिला मानवीय सहायता पहुंचाने का जिम्मा, लोग कर रहे हैं विरोध
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2787367

गाजा में बमबारी को सही ठहराने वाले अधिकारी को मिला मानवीय सहायता पहुंचाने का जिम्मा, लोग कर रहे हैं विरोध

Gaza War Update: इजरायल अमेरिका द्वारा गाजा में कथित तौर पर मानवीय सहायता पहुचाने के लिए एक संगठन GHF नाम का संगठन बनाया गया है, इसके नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेव जॉनी मूर को बनाया गाया है. रेव जॉनी मूर पर गाजा में नरसंहार और इजरायली बंबारी को सही ठहराने का आरोप है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

गाजा में बमबारी को सही ठहराने वाले अधिकारी को मिला मानवीय सहायता पहुंचाने का जिम्मा, लोग कर रहे हैं विरोध
Gaza War Update: इजरायल ने विश्व के दबाव के बाद अमेरिका के साथ मिलकर गाजा में मानवीय सहायता जाने देने के लिए नए संगठन बनाय, जिसे GHF के नाम से जाना जाता है. लेकिन इसेक नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में रेव जॉनी मूर की नियुक्ति से बवाल मच गया है. क्योंकि यह गाजा में इजरायली बंबारी, और नरसंहार को सही बताने का आरोप है. साथ ही यह ट्रंम और नेतन्याहू के कट्टर समर्थकों में से एक हैं. 
 
दरअल, पूर्व अमेरिकी मरीन और मानवीय सहायता नेता जेक वुड के अचानक इस्तीफे के बाद रेव जॉनी मूर को उनके जगह पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्ति किया गया है. पहले से ही लोग अमेरिका और इजरायल के इस प्रयाश का आलोचना कर रहे हैं. अब लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. 
 
पहले से ही लोग इजरायल और अमेरिका के इस गाजा में मानवीय सहायता पहुचाने के कथित प्रयाश GHF(गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन) की आलोचना कर रहे हैं. साथ ही GHF के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  जेक वुड ने अरने त्यागपत्र में चेतावनी दी थी कि यह संगठन इजरायली सेना के दबाव और बंधनों की वजह से मानवता के सिद्धांतों का पालन नहीं कर सकती है, और इसी वजह से उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था. वहीं नए GHF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रेव जॉनी मूर को अमेरिका और इजराल का समर्थक है. 
 
गौरतलब है कि इजरायल पिछले 15 महीने से गाजा पर बिना रुके निर्ममता के साथ बंबारी कर रहा है, जससे 50 हजार से ज्यादा मासूम फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. इनमें महिलाएं और बच्चों की तादा ज्यादा है. गाजा की बदहाल स्थिति और आए दिन इंडरनेशल ऑर्गेनाइजेशन्स की रिपोर्ट आने के बाद आलमी बिरादरी ने इजरायल पर गाजा के अंदर राहत समागरी जाने देने के लिए दबाव बनाया. इस दबाव की वजह से अमेरिका और इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता जाने देने के लिए नए संगठन को बनाया, जिसा नाम GHF है. 

Trending news

;