हर महीने मिलेंगे ₹400000, तलाक के बाद कितनी अमीर हो गईं मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां?
Advertisement
trendingNow12824276

हर महीने मिलेंगे ₹400000, तलाक के बाद कितनी अमीर हो गईं मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां?

Hasin Jahan net worth :  क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ निजी जिदंगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. पत्नी के साथ विवाद, अफेयर और घरेलू हिंसा की खबरों के बाद एक बार फिर से शमी खबरों में बने हुए हैं.

हर महीने मिलेंगे ₹400000, तलाक के बाद कितनी अमीर हो गईं मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां?

Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan net worth 2025:  क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ निजी जिदंगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. पत्नी के साथ विवाद, अफेयर और घरेलू हिंसा की खबरों के बाद एक बार फिर से शमी खबरों में बने हुए हैं. दरअसल  कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी को अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां और अपनी बेटी के लिए हर महीने ₹400000 का गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि वो गुजारा भत्ता देने में सक्षम हैं इसलिए वो हर महीने अपनी पूर्व पत्नी और बच्ची के खर्चे के लिए चार लाख रुपये की रकम दें. कोर्ट के आदेश के बाद शमी को हर महीने अपनी एक्स वाइफ हसीना जहा के लिए 1.5 लाख रुपये और बेटी की परवरिश के लिए 2.5 लाख रुपये देने होंगे. 

कितनी है हसीना जहां की संपत्ति  

हसीना जहां ने 7 साल की शादी के बाद मोहम्मद शमी से तलाक ले लिया. उन्होंने शमी पर अफेयर और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. सोशल मीडिया और मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव रहने वाली हसीना ठीक-ठाक कमाई कर लेती है, मॉडलिंग के अलावा वो एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमा रही हैं.  उनके पास कुछ शार्ट फिल्म भी है. हालांकि संपत्ति के मामले में वो मोहम्मद शमी से 64 गुना कम अमीर हैं.  मीडिया रिपोर्ट की माने तो हसीना जहां का नेटवर्थ करीब 1 करोड़ रुपये है.  

कैसे कमाई करती हैं हसीना जहां
 हसीना जहां की कमाई का मेन सोर्स मॉडलिंग, एक्टिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. शादी से पहले भी वो मॉडलिंग किया करती थी. शामी के साथ निकाह करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी थी, हालांकि तलाक के बाद उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है, मॉडलिंग और एक्टिंग में वो फिर से एक्टिव हो गई है. फैशन शो, एड शूट के अलावा वो कुछ रीजनल फिल्में भी कर रही हैं.  इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4 मिलियन फॉलोरअरस् हैं तो फेसबुक पर 1.46 लाख. डिजिटल मीडिया पर पेड प्रमोशन और शॉर्ट वीडियो से उनकी अच्छी कमाई हो रही है.  इसके अलावा उन्हें हर महीने 4 लाख रुपये का गुजारा भत्ता भी शामी की ओर से मिलेगा.  मोहम्मद शामी की कुल संपत्ति करीब 65 करोड़ रुपये की है. क्रिकेट के अलावा शमी ब्रांड प्रमोशन, आईपीएल से मोटा पैसा कमाते हैं.  अपनी गेंदबाजी से चमकने वाले शमी अपनी शादी को लेकर काफी सूर्खियों में रहे.  अब दोनों अलग हो चुके हैं.  

Trending news

;