तारीख पर तारीख... कैसे पूरा होगा नोएडा एयरपोर्ट का काम, अब सरकार ने बनाया यह धांसू प्‍लान
Advertisement
trendingNow12739454

तारीख पर तारीख... कैसे पूरा होगा नोएडा एयरपोर्ट का काम, अब सरकार ने बनाया यह धांसू प्‍लान

Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट को सबसे पहले 29 सितंबर 2024 तक तैयार करने की डेडलाइन रखी गई थी. इसकी शुरुआत को लेकर कई बार तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है. अब सरकार का प्‍लान है क‍ि 15 मई तक डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट और 25 जून तक इंटरनेशनल फ्लाइट को रनवे से शुरू कर द‍िया जाए. 

तारीख पर तारीख... कैसे पूरा होगा नोएडा एयरपोर्ट का काम, अब सरकार ने बनाया यह धांसू प्‍लान

Noida Airport Update: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम में लगातार देरी हो रही है. एयरपोर्ट के न‍िर्माण में जुटी कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स (Tata Projects) ने 30 जून तक एयरपोर्ट को तैयार करने का वादा क‍िया है. न‍िर्माण में देरी से कंपनी पर लगातार दवाब बढ़ गया है. अभी एयरपोर्ट को तैयार करने में 6500 मजदूर जुटे हुए हैं. लेक‍िन काम को तेजी से पूरा करने के लि‍ए टाटा प्रोजेक्ट्स दूसरे प्रोजेक्‍ट से हटाकर 2000 और मजदूरों को लगाएगी. नोएडा एयरपोर्ट के काम में देरी होने के कारण टाटा प्रोजेक्ट्स को परेशानी हो रही है. प्रोजेक्‍ट में देरी होने पर यूपी सरकार ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) पर 1 जनवरी से हर दिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया गया

वाईआईएपीएल (YIAPL) की तरफ से यह जुर्माना टाटा प्रोजेक्ट्स पर डाल दिया है. दरअसल, निर्माण में देरी टाटा प्रोजेक्ट्स के कारण हो रही है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी न‍िर्माण से जुड़ा टारगेट पूरा करने के ल‍िए लगातार कोश‍िश कर रही है. एयरपोर्ट को पहले 29 सितंबर 2024 तक तैयार करने की डेडलाइन रखी गई थी. लेकिन इसको तैयार करने को लेकर कई बार तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है. अब प्‍लान क‍िया जा रहा है क‍ि 15 मई तक डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट और 25 जून तक इंटरनेशनल फ्लाइट को शुरू कर द‍िया जाए. ऐसा होता है तो यह शुरुआती योजना से एक साल पीछे है.

अभी एयरपोर्ट के काम में 6500 मजदूर जुटे हुए
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें टाटा प्रोजेक्ट्स की तरफ से नया प्लान पेश किया गया. कंपनी की तरफ से कहा गया क‍ि वह देरी को पूरा करने के लिए काम तेज करेगी. इसके लिए कंपनी दूसरे प्रोजेक्ट से 2,000 अतिरिक्त मजदूर लाएगी. अभी एयरपोर्ट पर 6,500 मजदूर काम कर रहे हैं. फसल कटाई के दौरान मजदूरों की संख्या कम हो गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया जा रहा है. टाटा की तरफ से एक अधिकारी ने बताया क‍ि हम पास के प्रोजेक्ट से मजदूर ला रहे हैं. हमारी पूरी कोश‍िश है क‍ि 30 जून तक एयरपोर्ट तैयार हो जाए.

अगले दो महीने में काम पूरा करने का वादा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है. घरेलू यात्री हिस्सा करीब पूरा हो गया है और इंटरनेशनल हिस्से की छत का काम चल रहा है. उन्‍होंने बताया क‍ि कंपनी की तरफ से अगले दो महीने में बाकी टर्मिनल का काम पूरा करने का वादा किया गया है. प्रोजेक्ट का 90% काम पूरा हो चुका है. रनवे और हवाई क्षेत्र का ढांचा करीब-करीब तैयार है और टर्मिनल बिल्डिंग भी 85% तैयार है.

10 एयरोब्रिज, बैगेज सिस्टम, लिफ्ट और साइनेज लग चुके हैं. घरेलू टर्मिनल भी करीब तैयार है, जबकि अंतरराष्ट्रीय हिस्सा 75% पूरा है. कुछ आखिरी काम जैसे मुंबई से आने वाले टेक्सटाइल पैनल बाकी हैं. हालांकि अभी चुनौती ये क‍ि पानी और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम केवल 40-43% पूरा हुआ है. इस काम से जुड़े दो ठेकेदारों ने काम छोड़ दिया है. इसके लिए नए ऑप्‍शन तलाश क‍िये जा रहे हैं. 10 मई को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की टीम एयरपोर्ट की जांच करेगी. 

Trending news

;