Noida Airport: काम अधूरा, नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने की नई तारीख आई सामने; मई में इस तारीख से होगा शुरू
Advertisement
trendingNow12694829

Noida Airport: काम अधूरा, नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने की नई तारीख आई सामने; मई में इस तारीख से होगा शुरू

Noida Airport Work: नोएडा एयरपोर्ट के काम में लगातार देरी हो रही है. यूपी सरकार के अहम प्रोजेक्‍ट जेवर एयरपोर्ट से अब 15 मई के बाद डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट शुरू होने की उम्‍मीद की जा रही है. इसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट 15 से 25 जून के बीच शुरू हो सकती हैं. 

Noida Airport: काम अधूरा, नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने की नई तारीख आई सामने; मई में इस तारीख से होगा शुरू

Noida International Airport: यूपी-द‍िल्‍ली के लोगों के लिए जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार लंबा होता जा रहा है. पहले एयरपोर्ट से कमर्श‍ियल फ्लाइट अप्रैल में शुरू होने की उम्‍मीद की जा रही थी. लेक‍िन अब जेवर एयरपोर्ट से 15 मई के बाद फ्लाइट के शुरू होने की उम्‍मीद है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया क‍ि उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट के कंसेशनर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) को काम में तेजी जाने का निर्देश दिया है. सरकार की कोश‍िश है क‍ि नोएडा एयरपोर्ट से डोमेस्‍टि‍क फ्लाइट का ऑपरेशन 15 से 31 मई के बीच और इंटरनेशनल फ्लाइट 15 से 25 जून के बीच शुरू हो जाएं.

पहला चरण 29 सितंबर, 2024 तक चालू होना था

एनआईएएल के सीईओ अरुण वीर सिंह ने इंड‍ियन एक्‍सप्रेस से बात करते हुए इस बारे में जानकारी दी. पहले एयरपोर्ट का पहला चरण 29 सितंबर, 2024 तक चालू होने वाला था. लेकिन बाद में तारीख बदलकर इस साल 17 अप्रैल कर द‍िया गया. इस तारीख तक भी काम पूरा होने की संभावना नहीं है, यही कारण है क‍ि एयरपोर्ट का लाइसेंस मई में मिलने की उम्मीद है. हाल‍िया जानकारी के अनुसार 10 मार्च को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.

रोजाना 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला
अरुण वीर सिंह ने बताया क‍ि बैठक के दौरान कंसेशनर को देरी पर जुर्माने पर के कॉन्‍ट्रैक्‍ट की शर्तों का पालन करने के लिए कहा गया. YIAPL पर रोजाना 10 लाख रुपये का तय जुर्माना लगाने का फैसला ल‍िया गया. यूपी सरकार के अहम प्रोजेक्‍ट नोएडा एयर पोर्ट को ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वाईआईएपीएल (YIAPL) की तरफ से डेवलप क‍िया जा रहा है. वाईआईएपीएल (YIAPL) 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू हुई 40 साल की रियायत अवधि के दौरान एयरपोर्ट को ऑपरेट भी करेगी.

कोव‍िड महामारी के दौरान प्रोजेक्‍ट में देरी हुई
सीईओ ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया और डीजीसीए के अधिकारियों समेत सभी संबंधित पक्षों के साथ आगे के प्‍लान के ल‍िए एक मीट‍िंग बुलाई गई थी. इस दौरान वाईआईएपीएल से इस पर चर्चा की गई क‍ि हम तीसरी संशोधित समय सीमा से नहीं चूके. इसको लेकर उन्‍होंने चीफ सेक्रेटरी से भी मुलाकात की है. कोव‍िड महामारी के दौरान प्रोजेक्‍ट में देरी हुई. जून 2022 में निर्माण का कॉन्‍ट्रैक्‍ट टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया गया था. उन्‍होंने बताया हमने पहले ही तीन महीने का ग्रेस पीर‍ियड द‍िया था. लेक‍िन अब इस पर 10 लाख रुपये रोजाना की पेनाल्‍टी लागू कर दी गई है. यह पेनाल्‍टी एयरपोर्ट चालू होने तक जारी रहेगी. 

Trending news

;