IGNOU TEE June 2025 Hall Ticket Download: आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सेमेस्टर परीक्षाएं 12 जून 2025 से शुरू होने वाली हैं. स्टूडेंट कोर्स-वाइज परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
Indira Gandhi National Open University: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए अलग अलग कोर्स जैसे BCom, BSc, BA, BBA, BCA, MA, MCA, MSc और अन्य परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इग्नू के एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. टर्म-एंड परीक्षाएं 12 जून 2025 से शुरू होकर 19 जुलाई 2025 को खत्म होंगी. सभी स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके अपना इग्नू एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू जून TEE एडमिट कार्ड PDF एक्सेस करने के लिए छात्रों को अपना एनरोलमेंट नंबर डालना होगा.
इग्नू एडमिट कार्ड 2025: जरूरी बातें
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने UG और PG सेमेस्टर परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. छात्र अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू जून TEE डेटशीट भी परीक्षा आयोजित कराने वाली अथॉरिटी द्वारा जारी कर दी गई है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सेमेस्टर परीक्षाएं 12 जून 2025 से शुरू होने वाली हैं. छात्र कोर्स-वाइज परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं.
इग्नू जून टर्म एंड एग्जाम एडमिट कार्ड PDF कैसे डाउनलोड करें?
इग्नू जून TEE एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: मेन्यू बार पर दिए गए 'Examination' सेक्शन को चुनें और 'Digital University' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: 'Online Link for Download Hall Ticket' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 5: सभी डिटेल्स भरें और 'Submit' पर क्लिक करें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 7: एडमिट कार्ड PDF डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.
IGNOU June TEE Admit Card 2025
IGNOU June TEE Date Sheet 2025
इग्नू हॉल टिकट पर क्या डिटेल्स होंगी?
इग्नू एडमिट कार्ड 2025 में स्टूडेंट की पर्सनल डिटेल और एग्जाम की डिटेल होंगी.
कैंडिडेट का नाम
परीक्षा का नाम
रजिस्ट्रेशन नंबर
फोटो और साइन
रोल नंबर
पिता का नाम
परीक्षा केंद्र
परीक्षा की तारीख और समय
लिंग
इग्नू हॉल टिकट 2025: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी निर्देश
उम्मीदवार और परीक्षा के बारे में सामान्य जानकारी के अलावा, इग्नू हॉल टिकट में कुछ दिशानिर्देश और निर्देश भी होते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए, जैसे क्या करें और क्या न करें, आदि. प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा के दिन इन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा; ऐसा न करने पर, उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
21 की उम्र, UPSC का फर्स्ट अटेंप्ट, बिना कोचिंग बनीं सीधे IAS, पढ़िए खूबसूरत महिला अफसर की कहानी
परीक्षा के समय वेरिफिशन के लिए इग्नू एडमिट कार्ड दिखाना जरूरी है.
उम्मीदवार को सरकार द्वारा जारी किया गया कम से कम एक मूल और वैध फोटो पहचान प्रमाण साथ रखना होगा.
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में वर्जित हैं.
उम्मीदवारों को दिए गए परीक्षा समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दी गई डिटेल और फोटो को अच्छी तरह से चेक करना चाहिए. यह परीक्षा फॉर्म में दिए गए डिटेल से मेल खाना चाहिए.
UPSC Success Story: 15 बार हुए फेल, पर नहीं टूटने दिया हौसला, आखिर में UPSC क्रैक कर बन गए अफसर