इग्नू में PhD एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; लास्ट डेट से पहले कर लें अप्लाई, जानें प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12848106

इग्नू में PhD एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; लास्ट डेट से पहले कर लें अप्लाई, जानें प्रोसेस

IGNOU PhD Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. खबर में जानें सारी डिटेल्स. 

इग्नू में PhD एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; लास्ट डेट से पहले कर लें अप्लाई, जानें प्रोसेस

IGNOU: अगर आप इग्नू से पीएचडी करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में अगर आप PhD प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो 31 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.  इग्नू ने 24 विषयों में अपने पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. 

इन तारीखों को कर लें नोट 

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट- 19 जुलाई 2025

  • रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 31 अक्टूबर 2025

  • पीएचडी प्रोग्राम एंट्रेस डेट- 5 जनवरी 2026, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 

कौन कर सकता है अप्लाई?
पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास मास्टर डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 55 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत नंबर जरूरी है. आवेदन के लिए आपको फीस भी सबमिट करनी होगी. ये फीस जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रुपये है और एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए 800 रुपये है.   

NCTI MSI ITI 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

कैसे करें अप्लाई?

  • पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आपको ऑफशियल वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu.in पर जाना होगा. 

  • यहां आपको PhD Admission 2025 की लिंक दिख जाएगी. 

  • इसपर क्लिक करें और सारी डिटेल्स अच्छे से लिखकर फीस के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें. 

  • लास्ट में पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.

कैसे बने Income Tax Officer, कौन-सी परीक्षा करनी होगी पास? जानें कंप्लीट डिटेल

ये भी पढ़ें
इसके साथ ही इग्नू ने पीएचडी प्रोग्राम जुलाई 2025 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को  आगे बढ़ा दिया है. छात्र 9 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.   

Direct Link-

Trending news

;