MBA in Hindi: अब हिंदी में कीजिए एमबीए इस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया कोर्स; चेक कर लीजिए डिटेल
Advertisement
trendingNow12786284

MBA in Hindi: अब हिंदी में कीजिए एमबीए इस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया कोर्स; चेक कर लीजिए डिटेल

IGNOU Multilingual MBA: सरकार की ई-कुंभ पहल के तहत, यह प्रोग्राम IGNOU और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के बीच साझेदारी से हो रहा है.

MBA in Hindi: अब हिंदी में कीजिए एमबीए इस यूनिवर्सिटी ने शुरू किया कोर्स; चेक कर लीजिए डिटेल

Management Education in Hindi: इनक्लूसिव एजुकेशन की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अपने प्रमुख MBA प्रोग्राम को अब हिंदी और उड़िया में भी शुरू कर दिया है. यह घोषणा, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के टारगेट के अनुरूप है, जो मल्टिलिंगुअल एजुकेशन और प्रोफेशनल कोर्सेज तक व्यापक पहुंच का समर्थन करती है.

इसका टारगेट क्लियर है: मैनेजमेंट एजुकेशन को उन स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा आसान बनाना जो अपनी मातृभाषाओं में सीखने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं. इन नई पेशकशों के साथ, IGNOU को उम्मीद है कि नॉन इंग्लिश लैंगुएज बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स के लिए प्रोफेशनल स्टडीज कम डरावना और ज्यादा समझने योग्य हो जाएगा.

AI की मदद से हुआ ट्रांसलेशन

सरकार की ई-कुंभ पहल के तहत, यह प्रोग्राम IGNOU और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के बीच साझेदारी से बढ़ रही है. एजुकेशनल कंटेंट का हिंदी और उड़िया में अनुवाद "अनुवादिनी" नामक एक AI-बेस्ड टूल का इस्तेमाल करके किया गया है, जिसे AICTE ने एजुकेशनल कंटेंट के लोकलाइजेशन के लिए विकसित किया है.

IPS Rachita Juyal Resign: पापा-नाना भी थे पुलिस में, खुद पहले अटेंप्ट में बनीं IPS! पति का बॉलीवुड से खास कनेक्शन, ऐसे हुई थी मुलाकात

AICTE के उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे ने सीखने में भाषा को बाधा के रूप में हटाने में AI टूल्स के ट्रांसफोर्मेटिव रोल के बारे में बताया. IGNOU की कुलपति प्रो. उमा कांजिलाल ने इनक्लुसिव एजुकेशन के प्रति यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, और भविष्य में 10 और भारतीय भाषाओं में MBA कंटेंट लॉन्च करने की योजनाओं का खुलासा किया. मल्टिलिंगुअल MBA पहल यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है कि कोई भी इच्छुक प्रोफेशनल पीछे न छूटे, चाहे उनका भाषाई बैकग्राउंड कुछ भी हो.

CSIR UGC NET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है पूरा प्रोसेस और जरूरी तारीखें

TAGS

Trending news

;