Maharashtra Crime News: आज के दौर में शिक्षा को लेकर मां-बाप इतना सीरियस हो गए हैं कि वो जरा सी भी गुंजाइश नहीं छोड़ते. हाल ही में महाराष्ट्र में एक शिक्षक पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली है.
Trending Photos
Maharashtra News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक 10वीं कक्षा के छात्र के मां-बाप केक काट रहे हैं. कहा जा रहा था कि मां-बाप केक इसलिए काट रहे हैं, क्योंकि उनका बेटा 10वीं कक्षा में फेल हो गया था. मां-बाप की तरफ से उठाए गए इस कदम हर जगह तारीफ हुई थी लेकिन इसके बिल्कुल उलट एक बाप ने अपनी 16 साल की बेटी को सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि वो एग्जाम में फेल हो गई थी.
घटना महाराष्ट्र के सांगली की है. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय साधना अपने पिता से कह रहा थी,'मैं अगली बार अच्छे से पढ़ाई करूंगी, प्लीज एक मौका और दो…' हालांकि जल्लाद पिता कहां कुछ सुन रहा था, वो तो बेरहमी के साथ अपनी ही बेटी को पीटने पर लगा हुआ था और उस बच्ची को इतना मारा कि वो अगली सुबह नहीं देख पाई, क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी.
सांगली के सांगली जिले की आतपाडी तहसील के नेलकरंजी गांव की साधना 12वीं कक्षा की छात्रा थी और नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी. साधना पिछले 3 वर्षों से हॉस्टल में रहकर री पढ़ाई करती थी. 18 जून को वो कुछ दिनों के लिए घर आई थी. इसी दौरान 20 जून की रात को साधना के पिता ने उसे कॉलेज के टेस्ट में कम नंबर आने पर डांटना शुरू किया था.
कहने को तो साधना के पिता पेशे से शिक्षक थे लेकिन उनके जरिए की गई हरकत एक शिक्षक होने का प्रमाण बिल्कुल नहीं देती है. क्योंकि बात सिर्फ डांटने तक सीमित नहीं रही. उन्होंने अपने ही बेटी के खिलाफ हिंसक रूप धारण कर लिया और ओखली के डंडे (लकड़ी के मूसल) से बेटी की पिटाई करनी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि साधना लगातार माफी मांगते हुए कह रही थी,'वह अगली बार मेहनत करेगी, लेकिन पिता कह रहा था कि उसकी पढ़ाई पर बहुत पैसे खर्च हुए हैं.'
पिटाई के दौरान जब बेटी चिल्ला-चिल्लाकर रहो रही थी तो आवाज उसकी मां तक पहुंची और तुरंत ऊपर से नीचे आई तो देखा कि उसका पति बेटी की पिटाई कर रहा है. जब तक कि मां दोनों में बीच-बचाव कराती तब तक साधना बेहोश होकर नीचे गिर गई थी. बेटी की हालत खराब होती देख परिवार ने एक पहले से जानकार डॉक्टर को घर बुलाया, उस डॉक्टर ने साधना का तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इसके बाद साधना का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी 21 जून को मौत हो गई.
अगले दिन अंतिम संस्कार होने के बाद साधना की मां प्रीति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत की बुनियाद पर पुलिस ने साधना के टीचर पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि साधना पहले अच्छे अंक लाती रही थी, लेकिन हाल ही में कॉलेज के जरिए लिए गए एक आंतरिक नीट प्रैक्टिस टेस्ट में उसके अंक कम आए थे. इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साधना के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जो उसकी मौत का कारण बने.