16 साल पुरानी वो 400 करोड़ी ब्लॉकबस्टर, जिसे काजोल ने कर दिया था रिजेक्ट, करीना कपूर ने ली थी जगह
Advertisement
trendingNow12797165

16 साल पुरानी वो 400 करोड़ी ब्लॉकबस्टर, जिसे काजोल ने कर दिया था रिजेक्ट, करीना कपूर ने ली थी जगह

Kajol: काजोल इन दिनों अपनी मच अवेटेड हॉरर फिल्म 'मां' को लेकर बिजी चल रही हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने 16 साल पहले एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकराया था, जिसने 400 करोड़ की कमाई की थी. 

काजोल ने रिजेक्ट की थी 16 साल पुरानी 400 करोड़ी ब्लॉकबस्टर
काजोल ने रिजेक्ट की थी 16 साल पुरानी 400 करोड़ी ब्लॉकबस्टर

Kajol Rejecting 3 Idiots: हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक काजोल इन दिनों अपनी मच अवेटेड हॉरर फिल्म 'मां' को लेकर बिजी चल रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं, जिनमें से कुछ सुपरहिट साबित हुईं. पिंकविला से बात करते हुए काजोल ने खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ का ऑफर मना कर दिया था. हालांकि, काजोल को इन फैसलों पर कोई पछतावा नहीं है. 

उनका कहना है कि अगर स्क्रिप्ट से जुड़ाव महसूस नहीं होता, तो वो बिना ज्यादा सोचें इनकार कर देती हैं. काजोल ने हंसते हुए कहा, 'कई बार ऐसा हुआ है और उसका सबसे अच्छा एग्जांपल है 3 इडियट्स'. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी हिट फिल्म करने वाली काजोल का कहना है कि उन्हें इन फैसलों पर कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जो फिल्में जिनकी होती हैं, वो उन्हीं को मिलती हैं और मैंने बिना उन फिल्मों के भी अपने लिए बहुत अच्छा किया है'. 

fallback

‘3 इडियट्स’ को किया था रिजेक्ट 

काजोल की यही सोच उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है. साल 2009 में आई ‘3 इडियट्स’ उन यादगार फिल्मों से एक है, जो आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई हैं. इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म चेतन भगत के नॉवेल 'फाइव पॉइंट समवन' पर आधारित थी. फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी नजर आए थे. फिल्म में इंडियन एजुकेशन सिस्टम और स्टूडेंट्स पर पड़ने वाले दबाव को शानदार ढंग से दिखाया गया था, जो हर किसी के दिल को छू गया.

अभी तक नहीं देखी 2025 की ये धमाकेदार फिल्म! OTT पर जीत रही लोगों का दिल, टॉप 10 में कर रही जबरदस्त ट्रेंड, रेटिंग भी है हाई-फाई

fallback

करीना कपूर ने ली थी जगह 

फिल्म की कहानी एक इंजीनियरिंग कॉलेज पर सेट है, जहां रैंचो (आमिर खान), फरहान (आर. माधवन) और राजू (शरमन जोशी) की दोस्ती और संघर्षों को बखूबी दिखाया गया है. करीना कपूर ने इस फिल्म में पीया का किरदार निभाया, जो कॉलेज के सख्त डायरेक्टर की बेटी है और रैंचो की लव इंटरेस्ट भी. अगर काजोल ये रोल करतीं, तो शायद फिल्म में कुछ अलग नजर आता, लेकिन करीना ने भी इसे बड़े दिल से निभाया. इस फिल्म ने 55 करोड़ के बजट में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई की थी. 

स्टीवन स्पीलबर्ग भी पसंद आई थी फिल्म 

कुछ समय पहले करीना कपूर ने भी एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने न सिर्फ '3 इडियट्स' देखी है बल्कि उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की है. WAVES 2025 इवेंट में करीना ने बताया, 'स्पीलबर्ग उसी रेस्टोरेंट में थे, जब '3 इडियट्स' आई थी. उन्होंने मुझसे पूछा, ‘क्या तुम वही लड़की हो जो उस मशहूर इंडियन फिल्म में है तीन छात्रों के बारे में?’ जब मैंने हां कहा, तो उन्होंने कहा- ‘मुझे वो फिल्म बहुत पसंद आई’. ये पल करीना के लिए बेहद खास था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल की आने वाली हॉरर फिल्म

वहीं, अगर काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अब हॉरर फिल्म ‘मां’ में नजर आने वाली हैं, जिसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. खास बात ये है कि इसका कनेक्शन अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ से बताया जा रहा है. अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘मां’ दर्शकों पर क्या असर छोड़ती है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;