2 घंटा 13 मिनट की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, न ही कोई सुपरस्टार, न ही ग्लैमरस हीरोइन, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर
Advertisement
trendingNow12800957

2 घंटा 13 मिनट की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, न ही कोई सुपरस्टार, न ही ग्लैमरस हीरोइन, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर

2013 Blockbuster Movie: साल 2013 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म फुकरे के 12 साल पूरे हो चुके है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब तक फिल्म 'फुकरे' के दो सीक्वल आ चुके हैं. फिलहाल 'फुकरे रिटर्न्स' और 'फुकरे 3 आए', जिससे यह फुकरे फ्रेंचाइजी की पहली किस्त बन गई.  

फुकरे
फुकरे

2013 Blockbuster Movie: एक्टर पुलकित सम्राट ने अपनी कॉमेडी फिल्म फुकरे के 12 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके यादों को ताजा किया और पूरी टीम को प्यार दिया. वीडियो में पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, अली फजल, प्रिया आनंद, विशाखा सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा नजर आ रहे हैं. 

12 साल की मीठी यादें
वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि सावधान यह हनी 12 साल की मीठी यादों के साथ आ रही है. फुकरापंती के साथ आगे बढ़ें. मेरे फुकरे परिवार को ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं. कास्ट, क्रू और पागलपन के पीछे के सभी जुगाड़ू जीनियस और हमारे पागलपन को वाकई आइकॉनिक बनाने के लिए दर्शकों को खास शुक्रिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अब तक आ चुके दो सीक्वल
इतने प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. फिल्म धीरे-धीरे हिट हुई, बाद में इसके दो सीक्वल, फुकरे रिटर्न्स और फुकरे 3 आए, जिससे यह फुकरे फ्रेंचाइजी की पहली किस्त बन गई. फुकरे रिटर्न्स साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पुलकित, मनजोत सिंह, अली फजल, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, विशाखा सिंह, पंकज त्रिपाठी, राजीव गुप्ता और ऋचा चड्ढा थे. फुकरे का तीसरा पार्ट साल 2023 में रिलीज हुआ था.

पुलकित सीरीज ग्लोरी में नजर आएंगे, सीरीज में अभिनेता एक मुक्केबाज का किरदार निभाते नजर आएंगे. खबरों की बात करें तो अभिनेता ने अपनी पत्नी कृति खरबंदा को मनोरंजन उद्योग में 16 साल पूरे करने पर बधाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में हैप्पी स्वीट 16 प्रिटी खरबंदा! लिखा. 15 मार्च 2024 को पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शादी की थी. दोनों फिल्म पागलपंती के सेट पर मिले थे. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;