Gen Z को क्यों इतनी पसंद आ रही अहान पांडे की ‘सैयारा’? रो-रोकर भर दिए थिएटर्स, हो रहे बेहोश, ये हैं वो 5 बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow12854340

Gen Z को क्यों इतनी पसंद आ रही अहान पांडे की ‘सैयारा’? रो-रोकर भर दिए थिएटर्स, हो रहे बेहोश, ये हैं वो 5 बड़ी वजह

Gen Z Like Saiyaara: आहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है और फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तैयारी में है. फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा की केमिस्ट्री नजर आ रही है, लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी ऑडियन्स Gen Z हैं, लेकिन ये फिल्म उनको क्यों इतनी पसंद आ रही है? 

Gen Z को क्यों इतनी पसंद आ रही अहान पांडे की ‘सैयारा’
Gen Z को क्यों इतनी पसंद आ रही अहान पांडे की ‘सैयारा’

Why Gen Z Like Saiyaara: यूं तो इस साल सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की, लेकिन इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और देखे जाने वाली फिल्म मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ रही, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के भाई  अहान पांडे ने डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा नजर आ रही हैं.

इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है और 8 दिनों के अंदर 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और  200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तैयारी में है. खास बात ये है कि इस फिल्म की सबसे बड़ी ऑडियन्स Gen Z Generation हैं, जिनके ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कोई इस फिल्म को देखकर फूट-फूटकर रो रहा है, तो कोई बेहोश हो रहा है, लेकिन सवाल ये है कि ये फिल्म उनको इतनी क्यों पसंद आ रही है? 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

सच्चे प्यार की गहराई 

सबसे पहले तो ‘सैयारा’ की कहानी के बारे में बात करते हैं. फिल्म में एक ऐसी लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें कई उलझने हैं. ऐसी उलझने जो असल जिदंगी में भी काफी यंग जनरेशन को फेस करनी पड़ती. इसलिए वे फिल्म की कहानी से इतना जुड़ाव महसूस कर पा रहे हैं. फिल्म में किरदारों का दर्द, उनकी उम्मीदें और टूटे हुए दिल की सच्चाई को बहुत खूबसूरती से पेश की गई है. Gen Z को ये पसंद आ रहा है, क्योंकि आज के दौर में जब रिश्ते जल्दी बनते और टूटते हैं, ये फिल्म उन्हें उस पुराने, सच्चे प्यार की याद दिलाती है जो दिल को छू जाता है.

सिर्फ 60 करोड़ था ‘सैयारा’ का बजट, हफ्तेभर में अहान पांडे ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 8वें दिन भी कमाए 3 गुना

नए चेहरे, असली एहसास

इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन फिर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. वैसे तो इस साल कई नए चेहरो ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, लेकिन उन सभी में सिर्फ अहान पांडे ऐसे रहे, जिनको यंग जनरेशन ने सबसे ज्यादा पसंद किया. फिल्म में अहान और अनीत की केमिस्ट्री काफी पसंद आई, जिन्होंने अपने किरदारों को ईमानदारी से निभाया. Gen Z को ये बात बहुत पसंद आई कि फिल्म में उम्र के हिसाब से सही कलाकार हैं और उनकी एक्टिंग में बनावटीपन नहीं है. इससे उन्हें किरदारों से जुड़ने में आसानी हुई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Rao (@shilparao)

म्यूजिक जो दिल को छू जाए

‘सैयारा’ फिल्म के गाने और म्यूजिक बहुत ही इमोशनल और दिल को छूने वाला है. हर गाना कहानी को एक नए मोड के साथ आगे बढ़ाता है. हर गाने में किरदारों के इमोशंस और गहराई साफ झलकती है. Gen Z जो अक्सर अपने इमोशन्स को गानों के जरिए महसूस करता है या बयां करते हैं, उन्हें फिल्म का साउंडट्रैक बहुत पसंद आया. ये गाने उनके ब्रेकअप प्लेलिस्ट में शामिल हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, रील्स में भी. 

पुराने रोमांस की वापसी

आजकल की फिल्मों में एक्शन और VFX का बोलबाला है, लेकिन ‘सैयारा’ ने पुराने जमाने की रोमांटिक फिल्मों की याद दिला दी. इसमें वो शर्मीली नजरों का मिलना, चुपचाप प्यार जताना और दिल से दिल का जुड़ना दिखाया गया है. Gen Z जो DDLJ और Aashiqui 2 जैसी फिल्मों को पसंद करता है, उसे ये फिल्म एक ताजा हवा की तरह लगी, जो उन्हें एक नए और अलग से एक्सपीरियंस का एहसास दिलाता है, जो मिलेनियर्स के दौर की याद दिलाता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

इमोशनल कनेक्शन और सोशल मीडिया पर असर

फिल्म ने Gen Z को इतना इमोशनल कर दिया कि लोग थिएटर से रोते हुए बाहर निकल रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने इमोशन्स शेयर कर रहे हैं. कितने तो थिएटर्स में ही बेहोश हो रहे हैं, जिनको आस-पास वाल लोग होश में लाने के लिए मुंह पर पानी मारते नजर आए. ये फिल्म सिर्फ देखने की चीज नहीं रही, बल्कि एक एक्सपीरियंस बन गई है. लोग इसे अपनी जिंदगी से जोड़ रहे हैं, और यही वजह है कि ‘सैयारा’ एक कल्ट फेवरेट बनती जा रही है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;