ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' के बाद पर्दे पर दिखेगी 'राजा शिवाजी' की कहानी, रितेश देशमुख ने किया डायरेक्ट, पोस्टर वायरल
Advertisement
trendingNow12767529

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' के बाद पर्दे पर दिखेगी 'राजा शिवाजी' की कहानी, रितेश देशमुख ने किया डायरेक्ट, पोस्टर वायरल

Raja Shivaji Movie: बॉलीवुड की साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब मराठा साम्राज्य पर एक और फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथा देखने को मिलेगी. फिल्म में लीड रोल में एक्टर अभिषेक बच्चन नजर आएंगे. 

राजा शिवाजी फिल्म
राजा शिवाजी फिल्म

Raja Shivaji: साल 2025 की बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. अब सिनेमाघरों में मराठा साम्राज्य पर एक और फिल्म दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथा देखने को मिलेगी. फिल्म का नाम 'राजा शिवाजी' है, इसमें एक्टर अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म राजा शिवाजी के बारे में अभिषेक बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी है. 

फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर के साथ इस बात का भी खुलासा किया कि 'राजा शिवाजी' फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी. पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अभिषेक बच्चन शिवाजी महाराज के लुक में दिख रहे हैं और उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ रखी हैं. इस मोशन पोस्टर के मुताबिक, फिल्म राजा शिवाजी अगले साल 2026 में 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक
वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि भारत के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को सिनेमाई श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य और सम्मान! फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होगी. कैप्शन में आगे लिखा कि जियो स्टूडियो और मुंबई फिल्म कंपनी इस महाकाव्य गाथा को प्रस्तुत करने के लिए एक साथ आए हैं! इस फिल्म को रितेश विलासराव देशमुख द्वारा निर्देशित किया गया है और ज्योति देशपांडे और जेनेलिया देशमुख द्वारा निर्मित किया गया है. 

fallback

6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 
फिल्म में आपको अभिषेक बच्चने के साथ संजय दत्त, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जीतेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जेनेलिया देशमुख और रितेश विलासराव देशमुख जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म राजा शिवाजी को 6 भाषाओं मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;