Ahaan Panday Father: दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे अपनी पहली ही फिल्म ‘सैयारा’ से रातों-रात स्टार बन गए. उनकी फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अहान के पिता ने एक बार शाहरुख खान की जमानत करवाई थी. चलिए बताते हैं कौन हैं उनके पिता?
Trending Photos
Who Is Ahaan Panday Father: इन दिनों मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म में दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आ रहे हैं, जिनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री और कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है. अहान पांडे अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए. उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है, जो दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
पहली ही फिल्म में अपने जबरदस्त एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले अहान पांडे का बॉलीवुड से पुराना नाता है. अहान पांडे दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले चंकी पांडे के भतीजे हैं और उनके पिता का नाम चिक्की पांडे है, जो चंकी पांडे के छोटे भाई हैं. चिक्की पांडे न अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री से दूर बनाया. उनका नाम बिजनेस की दुनिया में जाना जाता है. खास बात ये है कि वो सुपरस्टार शाहरुख खान के बेहद करीबी दोस्तों में से एक हैं.
जब शाहरुख खान की करवाई थी जमानत
जी हां, ये दोस्ती सालों पुरानी है और समय-समय पर दोनों ने एक-दूसरे का साथ भी दिया है. इस वजह से अहान भी इंडस्ट्री के बड़े चेहरों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं. चिक्की और शाहरुख के दोस्ती की एक बड़ी मिसाल साल 1994 में देखने को मिली थी. उस समय शाहरुख खान को एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तब नाना पाटेकर और चिक्की पांडे उनके लिए आगे आए. चिक्की ने उनकी जमानत करवाई थी, जो आज तक याद की जाती है.
अहान पांडे की मां भी रहीं मशहूर मॉडल
आज भी शाहरुख और चिक्की के बीच अच्छी दोस्ती है. इसी वजह से उनके बेटे भी आपस में दोस्त बन गए. ‘सैयारा’ फिल्म से रातों-रात नेम-फेम कमाने वाले अहान पांडे, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते हैं. अहान की मां डीन पांडे भी किसी समय की मशहूर मॉडल रही हैं. आज वो बॉलीवुड में बतौर लाइफस्टाइल कोच काम कर रही हैं. उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी लोगों को खूब पसंद आता है.
6 दिनों में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
कुल मिलाकर देखा जाए तो अहान पांडे का परिवार फिल्मों, फैशन और इंडस्ट्री से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. अगर बाद फिल्म ‘सैयारा’ की करें तो इसको मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है, जो यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस हो रही है. खासकर जेनरेशन Z के दर्शकों ने फिल्म काफी पसंद आ रही है. इसके गानों को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म 6 दिनों के अंदर 132.26 करोड़ की कमाई कर रही है और 150 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.