DNA: योगी का प्रशासन Vs मंत्री का 'अनशन'! लड़ाई जाति की या 'पुलिसिया जांच' एक्शन
Advertisement
trendingNow12855460

DNA: योगी का प्रशासन Vs मंत्री का 'अनशन'! लड़ाई जाति की या 'पुलिसिया जांच' एक्शन

DNA: मंत्री मैडम के धरने की तमाम तस्वीरें और उनके वीडियो वायरल हैं. एक में तो वो अपने पति और पूर्व सांसद के साथ बैठी हैं. जिसमें उनके पति रोष जता रहे हैं. एक वीडियो में मंत्री महोदया पुलिस से दो टूक कह दिया, 'जब तक इंस्पेक्टर नहीं हटेगा, तब तक मैं भी यहां से नहीं हटूंगी.'

DNA: योगी का प्रशासन Vs मंत्री का 'अनशन'! लड़ाई जाति की या 'पुलिसिया जांच' एक्शन

Pratibha Shukla news: तेलंगाना में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी बुलडोजर ने मंदिर को ध्वस्त कर दिया, सरकार के इस एक्शन से आम लोगों में आक्रोश है तो उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी ही सरकार से आक्रोशित योगी सरकार की मंत्री धरने पर बैठ गईं. 7 घंटे तक मंत्री प्रतिभा शुक्ला अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठी रहीं. मंत्री के धरने से लखनऊ तक हलचल मच गई. वैसे तो मंत्री महोदया था धरना इंस्पेक्टर सतीश सिंह को हटाने की मांग को लेकर था.

यूपी में कास्ट की पावर पॉलिटिक्स?

मंत्री मैडम के धरने की तमाम तस्वीरें और उनके वीडियो वायरल हैं. एक में तो वो अपने पति और पूर्व सांसद के साथ बैठी हैं. जिसमें उनके पति रोष जता रहे हैं. एक वीडियो में मंत्री महोदया पुलिस से दो टूक कह दिया, 'जब तक इंस्पेक्टर नहीं हटेगा, तब तक मैं भी यहां से नहीं हटूंगी.'

अपनी ही सरकार के खिलाफ योगी की मंत्री का ये उद्घोष है. एक तरफ सिस्टम है तो दूसरी तरफ योगी की मंत्री हैं.

मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली का है. मंत्री प्रतिभा शुक्ला इंस्पेक्टर को हटाने की मांग कर रही हैं. मंत्री का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनके समर्थकों के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किया है. आरोप इंस्पेक्टर सतीश सिंह पर है.

यूपी में 'ब्राह्मण Vs ठाकुर' या मंत्री Vs प्रशासन?

उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा, 'मैं जानना चाहती हूं कि इंस्पेक्टर ने किसके दबाव में यह मुकदमा लिखा. ये सपा सरकार नहीं है, ये भाजपा की सरकार है जहां योगी जी सबको जात-पात से ऊपर उठकर न्याय दे रहे हैं. अब जांच करनी होगी कि इंस्पेक्टर किसकी 'हाजिरी' बजा रहा है.'

यूपी में 'ब्राह्मण Vs ठाकुर' या मंत्री Vs प्रशासन?

इस विवाद की जड़ में है एक FIR. सड़क बनाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ तो एक पक्ष ने सभासद शमशाद खान पर FIR कराई. दूसरे पक्ष की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR हुई. ये पांचों मंत्री प्रतिभा शुक्ला के समर्थक हैं. प्रतिभा शुक्ला का आरोप था कि उनसे समर्थकों असलम, युसूफ, अबरार, यासीन और शिव पांडे पर दबाव में FIR दर्ज हुई.

सपा को मिला मुद्दा

इंस्पेक्टर के खिलाफ मंत्री के धरने की खबर लखनऊ पहुंची तो डिप्टी सीएम ब्रृजेश पाठक ने मंत्री जी के साथ धरने पर बैठे उनके पति अनिल शुक्ला को फोन लगाया. कानपुर के एसपी अरविंद मिश्रा ने जब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तो 7 घंटे बाद मंत्री महोदया का धरना खत्म हुआ. लेकिन इस बीच विपक्ष को योगी सरकार पर सवाल उठाने का मौका मिला गया.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर योगी सरकार को निशाने पर निशाना साधा.

इस मामले को आपको कैसे देखना चाहिए. ये मामला योगी प्रशासन के खिलाफ एक मंत्री के विरोध प्रदर्शन का है या इसमें कोई और पेंच है. हम आपको विस्तार से ये जानकारी देते हैं.इस विवाद के एक तरफ प्रतिभा शुक्ला उनके पति अनिल शुक्ला हैं तो दूसरी तरफ अकबरपुर से लोकसभा में बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले हैं.

देवेंद्र सिंह भोले तीसरी बार सांसद बने हैं. वहीं प्रतिभा शुक्ला दूसरी बार विधायक बनी हैं. उनके पति सांसद रहे हैं.
शुक्ला परिवार बीएसपी से बीजेपी में आया है. देवेंद्र सिंह भोले से उनकी पुरानी सियासी रंजिश रही है.

सांसद देवेंद्र सिंह भोले और मंत्री प्रतिभा शुक्ला के बीच प्रशासन पर दबदबे को लेकर तनातनी रहती है.

मामला ठाकुर बनाम ब्राह्मण बनाने की कोशिश 

बीजेपी सांसद ठाकुर हैं. कानपुर जोन के ADG ठाकुर हैं. कानपुर देहात के DM भी ठाकुर हैं. प्रतिभा शुक्ला के विधानसभा में SDM भी ठाकुर हैं.
तहसीलदार भी जाति से ठाकुर हैं. जिस इंस्पेक्टर को हटाने के लिए मंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठी थीं वो भी ठाकुर है. प्रतिभा शुक्ला का आरोप है कि ठाकुर लॉबी उनकी अनदेखी करती है और उनके समर्थकों को प्रताड़ित किया जाता है. इसके लिए वो सीधे तौर पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले को निशाना बना रही हैं.

भोले बने 'भोले'?

वो खुलेआम कह रही हैं कि इस पूरे प्रकरण के पीछे अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले है. इसलिए प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से कह रहे थे कि ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है. यानी अपनी सरकार के खिलाफ दिख रहा धरना दरअसल बीजेपी के नेताओं का टकराव और प्रशासन पर दबदबे की लड़ाई का हिस्सा है. इसमें एक तरफ प्रतिभा शुक्ला और उनके पति अनिल शुक्ला हैं तो दूसरी तरफ सांसद देवेंद्र सिंह भोले हैं. हालांकि इस विवाद में देवेंद्र सिंह भोले ने औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;