‘वे चलता-फिरता स्कूल हैं...’, सुरवीन का कुछ ऐसा पंकज त्रिपाठी संग काम करने का एक्सपीरियंस, बेझिझक कही ये बात
Advertisement
trendingNow12789084

‘वे चलता-फिरता स्कूल हैं...’, सुरवीन का कुछ ऐसा पंकज त्रिपाठी संग काम करने का एक्सपीरियंस, बेझिझक कही ये बात

Criminal Justice: A Family Matter: इस वक्त हर कोई 2025 की मच अवेटेड सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' की स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जो जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. इसी बीच सीरीज में नजर आने वाली सुरवीन चावला ने सीरीज में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

सुरवीन का कुछ ऐसा पंकज त्रिपाठी संग काम करने का एक्सपीरियंस
सुरवीन का कुछ ऐसा पंकज त्रिपाठी संग काम करने का एक्सपीरियंस

Surveen Chawla Experience With Pankaj Tripathi: 2025 की मच अवेटेड सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' का ओटीटी लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी सीरीज में कई जाने पहचाने कलाकार नजर आने वाले हैं. उन्हीं में से एक सुरवीन चावला ने सीरीज में अंजू नागपाल का किरदार निभाया है. अपने हालिया इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया कि उन्हें ये किरदार इसलिए पसंद आया क्योंकि उसमें बहुत गहराई है. ये किरदार बाहर से शांत है, लेकिन अंदर ही अंदर बहुत कुछ झेल रहा है. 

उन्होंने सीरीज की की तारीफ करते हुए कहा कि ये फैमिली ड्रामा दर्शकों को बांधे रखता है. कहानी एक अलग ढंग से पेश की गई है, जिसमें परिवार की उलझनें मेम किरदार निभाती हैं. सुरवीन ने बताया कि इस बार कहानी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक पत्नी, उसका डॉक्टर पति और एक गर्लफ्रें, जिसका मर्डर हो जाता है. इन सबके बीच की कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार भी क्रिमिनल जस्टिस दर्शकों को एंगेज कर रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

ऐसे मिला रहा सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स

उन्होंने आगे कहा कि कई लोग इसे एकसाथ नहीं देख पाने से निराश हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म की ये स्ट्रीमिंग स्ट्रैटेजी भी सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स दिला रही है. कहानी में हर एपिसोड के साथ ट्विस्ट हैं. अपने किरदार की तैयारी के बारे में सुरवीन कहती हैं कि अंजू एक ऐसा किरदार है जो बहुत कुछ सहकर भी शांत रहती है. उसे निभाना आसान नहीं था, लेकिन उसमें जो इमोशनल लेवल है, वही सबसे ज्यादा खींचा है. सुरवीन ने बताया कि उनके लिए सिर्फ किरदार ही नहीं, पूरी टीम भी बहुत मायने रखती है. 

दिलीप कुमार से डरते थे विनोद खन्ना! उनके आते ही सेट हो जाते थे रफूचक्कर, सायरा बानो ने खुद खोला था ये राज

सीरीज में एक साथ नजर आए रहे कई कलाकार 

उन्होंने बताया कि पंकज त्रिपाठी, जीशान, श्वेता, मीता, बर्खा और छोटी बच्ची इरा सभी कलाकारों ने शानदार काम किया और एक बेहतर माहौल बनाया. सुरवीन ने निर्देशक रोहन सिप्पी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से रोहन के साथ काम करना चाहती थीं और जब ये मौका आया, तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. उनके मुताबिक, एक प्रोजेक्ट सिर्फ कहानी से नहीं, बल्कि उस टीम से बनता है जो उसे पर्दे पर उतारती है. रोहन सिप्पी का शांत और बैलेंस अंदाज सेट पर एक पॉजिटिव माहौल बनाता था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

पंकज त्रिपाठी के साथ ऐसा रहा एक्सपीरियंस 

सुरवीन ने बताया कि टीम का साथ मिलना और आपसी समझ इस शो को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस बना गया. पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना सुरवीन के लिए किसी सीख से कम नहीं था. उन्होंने कहा कि पंकज जी सिनेमा के चलते-फिरते स्कूल हैं. उनके साथ काम करना हर कलाकार के लिए एक यादगार अनुभव होता है. वे कभी अपनी शोहरत का बोझ लेकर नहीं चलते और यही बात उन्हें खास बनाती है. सुरवीन ने ये भी बताया कि उनके और जीशान के बीच एक पुरानी केमिस्ट्री दिखती है. 

सेट में मस्ती भरा होता था माहौल 

उन्होंने बताया कि भले ही सीरीज में कोर्टरूम ड्रामा और कई गंभीर सीन हैं, लेकिन सेट पर माहौल एकदम उल्टा था. हंसी-मजाक और खाने-पीने का मजा चलता रहता था. सुरवीन ने कहा कि शूटिंग के दौरान सेट पर एक परिवार जैसा एहसास होता था. भले ही कुछ कलाकारों के साथ उनके ज्यादा सीन नहीं थे, लेकिन जब भी साथ में काम हुआ, वो समय बहुत खास रहा. सुरवीन मानती हैं कि इतनी अच्छी टीम के साथ काम करना उनके करियर के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक रहा. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;