Actress Support Deepika: हाल ही में एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग ऑवर्स पर खुलकर अपनी बात रखी. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की मेगा बजट फिल्म में वर्किंग शिफ्ट और प्रॉफिट में हिस्सा न मिलने की वजह से हाथ धोना पड़ा. अब इस मामले पर कई जाने-माने चेहरों ने अपनी बात रखी.
Trending Photos
Surveen Chawla Support Deepika Padukone: हाल ही में पंकज त्रिपाठी के साथ 'क्रिमिनल जस्टिस' सीरीज में नजर आ रहीं सुरवीन चावला ने फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग टाइम और अच्छे माहौल की मांग की है. खासतौर पर उन एक्ट्रेसेस के लिए जो हाल ही में मां बनी हैं और अपने बच्चे के साथ समय बिताने के लिए तय वक्त में काम करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद शूटिंग का लंबा शेड्यूल बहुत मुश्किल हो जाता है.
सुरवीन चाहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में भी दूसरे प्रोफेशन की तरह तय वर्किंग ऑवर्स हों. उन्होंने कहा ऐसा करने से कलाकार अपने घर-परिवार और काम के बीच सही बैलेंस बना सकेंगे. इस बातचीत के दौरान सुरवीन ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में अब बदलाव की सख्त जरूरत है, खासकर महिलाओं के लिए. उन्होंने कहा, 'मां बनने के बाद एक महिला के पास बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं. बच्चे की देखभाल करना आसान नहीं होता'.
सुरवीन ने दीपिका पादुकोण का सपोर्ट
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'ऐसे में सेट पर काम करने के लिए माहौल ऐसा होना चाहिए, जो उनके लिए थोड़ा बैलेसिंग और हेल्पफुल हो'. सुरवीन के मुताबिक, ये कोई बहस का मुद्दा नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे समझने और लागू करने की जरूरत है. सुरवीन का मानना है कि मां बनना किसी के करियर या उनके सपनों को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई महिला मां है और समय नहीं दे पा रही, उसके पैशन को खत्म नहीं किया जाना चाहिए.
खुशी कपूर ने किया वेदांग रैना को KISS? ओरी ने VIDEO शेयर कर खोली पोल, फैंस बोले- ‘अब तो मान लो...’
वर्किंग आवर्स पर कही ये बात
उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री ही एक ऐसी जगह है जहां काम के घंटे बेहद ज्यादा होते हैं. उन्होंने बताया, 'कई बार तो शूट के दौरान हम लगातार कई दिनों तक अपने परिवार को देख भी नहीं पाते'. उन्होंने ये भी कहा कि जैसे बाकी प्रोफेशन में ऑफिस का टाइम फिक्स होता है, वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बाकी लोगों की तरह हमें भी काम के बाद घर लौटने और खुद के लिए वक्त बिताने का हक मिलना चाहिए'.
मेंटल हेल्थ और स्ट्रेस को लेकर भी की बात
सुरवीन ने बताया कि ये सिर्फ मांओं के लिए ही नहीं, बल्कि हर किसी के लिए जरूरी है ताकि सबकी मेंटल हेल्थ भी ठीक रह सके. सुरवीन ने इंडस्ट्री में बर्नआउट की बढ़ती समस्या पर भी बात की. उनका कहना है कि लंबे घंटे काम करने से थकावट और मेंटल स्ट्रेस बढ़ जाता है. उन्होंने कहा, 'कई बार हमें ब्रेक लेना पड़ता है, क्योंकि शरीर और दिमाग जवाब दे देते हैं. सोचिए अगर हम भी बाकी लोगों की तरह 7 से 8 घंटे काम करें और बाकी वक्त अपनी जिंदगी जी पाएं, तो कितना अच्छा होगा'.
सुरवीन चावला का वर्कफ्रंट
सुरवीन को उम्मीद है कि आने वाले समय में इंडस्ट्री इस बदलाव को जरूर मानेगी. अगर काम की बात करें तो फिलहाल सुरवीन के पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. वे ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के अलावा ‘राणा नायडू’, ‘मंडाला मर्डर्स’ और अमेजन प्राइम की अपकमिंग हॉरर सीरीज ‘अंधेरा’ में नजर आएंगी. उनके मुताबिक, चाहे वो कितनी भी बिजी हों, वे चाहती हैं कि काम और परिवार दोनों में बैलेंस बना रहे.