King फिल्म में दीपिका पादुकोण के बाद अब एक और सितारे की एंट्री हो गई है. ये सितारा एक्टिंग में सबका बाप है. इनकी एंट्री के बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्याजा बढ़ जाएगा.
Trending Photos
Shah Rukh Khan King Film: दीपिका पादुकोण के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'किंग' (King Film) में ऐसे सितारे की एंट्री हो गई है जिसे एक्टिंग का बाप कहा जाने लगा है. ये हाल ही में कई सारी मूवीज में दिखे जिसमें उनकी एक्टिंग ता हर कोई मुरीद हो गया. खबरों की मानें तो एक्टिंग का बाप कहे जाना वाला एक्टर अब शाहरुख खान की फिल्म किंग में नजर आने वाला है. अपनी एंट्री को खुद इस एक्टर ने कंफर्म किया.
किंग में जयदीप की एंट्री
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू अपनी एंट्री की खबर पर मुहर लगाई. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि जयदीप अहलावत हैं.जयदीप ने बताया कि आखिर वो इस फिल्म का हिस्सा कैसे बनें. एक्टर ने कहा-'शाहरुख सर इस चीज को काफी टाइम से सोच रहे थे. जैसा कि मुझे पता लगता है, लेकिन सिद्धार्थ भाई थोड़ा हिचक रहे होंगे क्योंकि फिल्म में मेरा छोटा पार्ट है ज्वेल थीफ में. लेकिन खान साहब तो खान साहब हैं.उन्होंने मुझसे बात की. अब उनकी बात कौन नकारेगा.'
वो हमेशा इंपोर्टेंट फील करवाते हैं
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए जयदीप ने कहा कि मुझे वो बहुत पसंद है. जब भी मेरी उनसे 5 से 7 बार बात हुई रईस में जिसमें उनके साथ 4 से 5 दिन शूट हुआ. उसके बाद भी जब हम लोगों की मुलाकात हुई. वो हमेशा ऐसा फील करवाते हैं कि मैं उनके दिल के बहुत करीब हूं. वो एक बेहतरीन इंसान हैं. उनके अंदर बेहतरीन क्वालिटीज हैं. जब भी मैं उनसे मिलता हूं वो मुझे इंपोर्टेंट फील करवाते हैं.
इस फिल्म में आए थे नजर
आपको बता दें, इससे पहले जयदीप सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा जयदीप के डांस मूव्स को भी लोगों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.