एक्स बॉयफ्रेंड की शादी के बाद हसीना ने खिंचवा डाली ऐसी फोटो, कैमरे के सामने नहीं होती किसी की ये हिम्मत
Advertisement
trendingNow12769232

एक्स बॉयफ्रेंड की शादी के बाद हसीना ने खिंचवा डाली ऐसी फोटो, कैमरे के सामने नहीं होती किसी की ये हिम्मत

29 साल की इस हसीना ने कैमरे के सामने ऐसा कारनामा कर दिया है कि उसे देखकर  लोगों के पसीने ही छूट गए. खास बात है कि कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड की शादी हुई है.

कौन है ये हसीना?
कौन है ये हसीना?

Tara Sutaria Bold Look: 29 साल की एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कैमरे के सामने अपना ऐसा अवतार दिखा दिया है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे.इस फोटो में एक्ट्रेस झीना कपड़ा पहनकर अपनी बॉडी को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये फोटो हसीना ने जैसे ही शेयर की तो सोशल मीडिया पर आग ही लग गई.

लगाया बोल्डनेस का तड़का
इस फोटो को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'दोपहर में अपने घर पर क्लोज फ्रेंड रोहन श्रेष्ठा के साथ. एक बेहतरीन 90s इंस्पायर्ड ग्रेनी ब्लैक एंड व्हाइट.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@tarasutaria)

पहना पारदर्शी कपड़ा

इस फोटो में तारा सुतारिया पतला सा व्हाइट कलर का लंबा सा कपड़ा बदन पर लपेटे हुए हैं. फोटो में एक्ट्रेस टॉपलेस है और बदन को सिर्फ ट्रांसपेरेंट कपड़े से ढका हुआ है. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@tarasutaria)

ब्वॉयफ्रेंड की कुछ वक्त पहले हुई शादी

तारा सुतारिया का ये लुक इस लिए भी शॉकिंग है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड की शादी हुई है. तारा लंबे वक्त से आदर जैन को डेट कर रही थीं. जिन्होंने इसी साल 21 फरवरी को गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद आदर ने अपने एक कमेंट में इशारों ही इशारों में एक्स को टाइम पास कहा था.आदर का ये कमेंट खूब वायरल हुआ था जिस पर तारा की मां ने भी करारा जवाब दिया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared  (@tarasutaria)

8 एपिसोड की वो सीरीज, देखते ही देखते बिछ गए लाशों के ढेर, 122 दिनों से OTT  पर सबकी नाक में कर दिया दम, दिमाग फाड़ू है कहानी

इस फिल्म में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा जल्द ही 'आवारापन 2' में नजर आने वाली हैं. ये साल 2007 में आई फिल्म 'आवारापन' का सीक्वेल है. इससे पहले तारा स्क्रीन पर 'अपूर्वा' फिल्म में नजर आई थीं. ये मूवी साल 2023 में आई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो गुंडों के बीच फंस जाती है. इस फिल्म की शूटिंग हॉन्टेड प्लेस कुलधारा में हुई है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में दिखाते हैं कि कैसे गुंडों से अपनी इज्जत को मासूम लड़की बचाती है और कैसे उन्हें ठिकाने लगाती है.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;