29 साल की इस हसीना ने कैमरे के सामने ऐसा कारनामा कर दिया है कि उसे देखकर लोगों के पसीने ही छूट गए. खास बात है कि कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड की शादी हुई है.
Trending Photos
Tara Sutaria Bold Look: 29 साल की एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कैमरे के सामने अपना ऐसा अवतार दिखा दिया है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे.इस फोटो में एक्ट्रेस झीना कपड़ा पहनकर अपनी बॉडी को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये फोटो हसीना ने जैसे ही शेयर की तो सोशल मीडिया पर आग ही लग गई.
लगाया बोल्डनेस का तड़का
इस फोटो को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'दोपहर में अपने घर पर क्लोज फ्रेंड रोहन श्रेष्ठा के साथ. एक बेहतरीन 90s इंस्पायर्ड ग्रेनी ब्लैक एंड व्हाइट.'
पहना पारदर्शी कपड़ा
इस फोटो में तारा सुतारिया पतला सा व्हाइट कलर का लंबा सा कपड़ा बदन पर लपेटे हुए हैं. फोटो में एक्ट्रेस टॉपलेस है और बदन को सिर्फ ट्रांसपेरेंट कपड़े से ढका हुआ है. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई.
ब्वॉयफ्रेंड की कुछ वक्त पहले हुई शादी
तारा सुतारिया का ये लुक इस लिए भी शॉकिंग है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड की शादी हुई है. तारा लंबे वक्त से आदर जैन को डेट कर रही थीं. जिन्होंने इसी साल 21 फरवरी को गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद आदर ने अपने एक कमेंट में इशारों ही इशारों में एक्स को टाइम पास कहा था.आदर का ये कमेंट खूब वायरल हुआ था जिस पर तारा की मां ने भी करारा जवाब दिया था.
इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा जल्द ही 'आवारापन 2' में नजर आने वाली हैं. ये साल 2007 में आई फिल्म 'आवारापन' का सीक्वेल है. इससे पहले तारा स्क्रीन पर 'अपूर्वा' फिल्म में नजर आई थीं. ये मूवी साल 2023 में आई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो गुंडों के बीच फंस जाती है. इस फिल्म की शूटिंग हॉन्टेड प्लेस कुलधारा में हुई है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में दिखाते हैं कि कैसे गुंडों से अपनी इज्जत को मासूम लड़की बचाती है और कैसे उन्हें ठिकाने लगाती है.