कास्टिंग काउच को लेकर अक्सर मशहूर हस्तियों के अनुभव सुनने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नाम कुछ समय पहले ही दंगल गर्ल फातिमा सना शेख का भी जुड़ा है, जिसके बाद से ही ये मामला सुर्खियों में है. अब एक्ट्रेस ने इस विवाद को लेकर सफाई दी है.
Trending Photos
'दंगल' गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख कम ही फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन उन्होंने अपनी हर भूमिका को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा. हालांकि, कुछ समय पहले वह उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच के अनुभव का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने 2025 की शुरुआत में ही कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात की थी. अब इसी को लेकर हाल ही में फातिमा ने एक इंटरव्यू में सफाई दी है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे ऐसा लगा कि पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री महिलाओं का शोषण करती है.
फातिमा ने हाल में की थी चर्चा
इस साल की शुरुआत में, फातिमा ने कहा था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक कास्टिंग एजेंट ने उनसे पूछा था कि क्या वो कोई रोल पाने के लिए 'सब कुछ करने को तैयार हैं?' फातिमा ने इसका जवाब दिया, 'मैंने कहा कि मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा वो करूंगी, लेकिन वह बार-बार वही बात दोहराता रहा. मैं जानबूझकर अनजान बनी रही, क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वह कितना नीचे गिर सकता है.'
2015 की है घटना
उन्होंने हैदराबाद में एक और घटना का जिक्र किया जहां कुछ प्रोड्यूसर्स कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से बात करते थे. ये अनुभव फातिमा ने 2015 में अपनी तेलुगु फिल्म ‘नुव्वु नेनु ओक्कटवुदम’ के दौरान झेला था. अब फातिमा सना शेख ने अपने पहले के बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया गया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हवा साफ करना चाहती हूं कि यह सब एक गलतफहमी है. ऐसा नहीं है कि पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री वैसी है. यह सिर्फ एक खास घटना थी जो मेरे साथ हुई. मैंने इसे बस बातचीत में जिक्र किया था, लेकिन अचानक इसे बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया गया. इसकी कोई जरूरत नहीं थी.'
आगे बढ़ चुकी हैं फातिमा
फातिमा ने आगे कहा कि वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने जोर दिया कि वे इस घटना को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'हर महिला को ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है. कोई महिला सड़क पर चल रही हो तो कोई पुरुष उस पर कमेंट कर सकता है या छेड़ सकता है. यह हर जगह और हर इंडस्ट्री में होता है. मुझे समझ नहीं आता कि मेरी बातों को गलत तरीके से क्यों पेश किया गया और इतना बड़ा क्यों बना दिया गया. यह बकवास है! यह एक घटना थी, मैंने उसका सामना किया और आगे बढ़ गई.' उन्होंने बताया, 'यह इतना बड़ा मसला नहीं था, जितना इसे दिखाया गया. हर कोई ऐसी चीजों से गुजरता है. जिस शख्स की बात हो रही है, वह कोई छोटा-मोटा प्रोड्यूसर या कास्टिंग डायरेक्टर था. यह घटना पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व नहीं करती.'
फातिमा ने की मलयालम सिनेमा की तारीफ
फातिमा ने आगे कहा, 'मलयालम फिल्में बहुत कमाल की होती हैं. मैं ऐसी फिल्म में काम करना चाहती हूं. मैं उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती हूं. उनकी फिल्में देखिए! ‘सुपर डीलक्स’ और ‘कुंबलंगी नाइट्स’ जैसी फिल्में इतनी शानदार हैं. इन्हें इतने खूबसूरत ढंग से शूट किया जाता है और इनमें जटिल परतें होती हैं. आप एक ही फ्रेम में फहाद फासिल और विजय सेतुपति को देख सकते हैं, और वे कितने बेहतरीन हैं! रोशन मैथ्यू भी बहुत शानदार एक्टर हैं.' बता दें कि फातिमा को जल्द ही 'मेट्रो... इन दिनों' में देखा जाने वाला है.