Don 3 को लेकर बड़ा अपडेट है. खबरों की मानें तो कियारा की जगह अब कृति सेनन नजर आएंगी. इतना ही नहीं विक्रांत ने फिल्म से किनारा कर लिया है.
Trending Photos
Don 3 Latest Update: 'डॉन 3' फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा बाकी सभी सितारों का आना जाना लगा हुआ है. पहले कियारा आडवाणी कंफर्म थी. लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ी. जिसके बाद फिल्म में विलेन के रोल में विक्रांत मैसी की एंट्री हुई. लेकिन, कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसमें विक्रांत ने भी फिल्म से टाटा कर लिया है. इस बीच फिल्म में कियारा आडवाणी की जगह अब कृति सेनन की एंट्री की खबरें आ रही हैं.
कृति ने किया कियारा को रिप्लेस
कियारा आडवाणी पहले 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के अपोजिट थीं. लेकिन, बाद में कियारा ने फिल्म की बजाय पर्सनल लाइफ को अहमियत देते हुए मूवी से किनारा कर लिया. जिसके बाद अब कियारा की जगह कृति सेनन की एंट्री की खबरें आ रही हैं. खास बात है कि एक्ट्रेस कुछ दिन पहले एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर स्पॉट भी हुई थीं.
दिया था हिंट
इसके साथ ही कियारा ने रणवीर सिंह के बर्थडे पर इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें साथ फिल्म करने का हिंट भी दिया था. एक्ट्रेस ने लिखा था- 'तुम्हारे साथ काम करने के लिए ब्रेसब्र हूं.' कृति के इस पोस्ट के बाद से 'डॉन 3' में उनकी एंट्री की खबरें और भी ज्यादा तेज हो गई है. वहीं, एक्सेस एंटरटेनमेंट ने कंफर्म कर दिया कि कृति 'डॉन 3' में है.
रणवीर सिंह की फोटो में दिखा पाकिस्तानी झंडा, हो गए बुरी तरह ट्रोल,क्या है इसके पीछे की वजह?
विक्रांत ने किया किनारा
इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा विजय देवरकोंडा को भी अप्रोच किया गया है लेकिन दोनों ने मूवी से किनारा कर लिया है. खास बात है कि इस फिल्म में कृति रणवीर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये आखिरी बार स्क्रीन पर 'दो पत्ती' फिल्म में काजोल संग नजर आई थीं. जबकि रणवीर 'सिंघम अगेन' में दिखे थे.