रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग विदेश घूम रहीं एक्ट्रेस, 4 साल पहले झेल चुकीं तलाक का दर्द, अब 38 की उम्र में फिर से हुआ प्यार!
Advertisement
trendingNow12831935

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग विदेश घूम रहीं एक्ट्रेस, 4 साल पहले झेल चुकीं तलाक का दर्द, अब 38 की उम्र में फिर से हुआ प्यार!

Top Actress Dating Rumours: इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो तलाक का दर्द झेल चुके हैं. हालांकि, तलाक के बाद जहां कई कलाकार दोबारा शादी कर चुके हैं, तो कुछ के डेटिंग की अफवाहें अक्सर सामने आती रहती हैं, जहां 38 साल की इस हसीना की, जिसको तलाक के 4 साल बाद दोबारा प्यार मिल गया है!

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग विदेश घूम रहीं एक्ट्रेस, 4 साल पहले झेला तलाक का दर्द
रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग विदेश घूम रहीं एक्ट्रेस, 4 साल पहले झेला तलाक का दर्द

Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru: हम यहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की बात कर रहे हैं, जो इन दिनों अमेरिका के एक इवेंट में अपने स्टाइलिश लुक के साथ-साथ अपने नए रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने इस रिश्त लेकर लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको देखने के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. 

दरअसल, सामंथा का नाम इन दिनों फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ जुड़ रहा है. सामंथा ने हाल ही में अमेरिका के मिशिगन, डेट्रॉइट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जहां वे तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) 2025 इवेंट में पहुंची थीं. इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा राज निदिमोरू की मौजूदगी ने, जो हर तस्वीर में उनके साथ और बेहद करीब नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में राज ने सामंथा को प्यार से पकड़ा हुआ है. 

सामंथा ने शेयर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें 

दोनों साथ में चलते हुए मुस्कुरा रहे हैं. सामंथा ने ब्राउन ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और डेनिम्स पहनी हुई है, वहीं राज ने ब्लू जैकेट, जींस और नीऑन शूज में कैजुअल लुक अपनाया है. इनकी बॉन्डिंग देखकर फैंस ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से कुछ ज्यादा चल रहा है. दूसरी फोटो में दोनों एक रेस्तरां में साथ बैठे हैं, जहां उनके साथ कुछ और दोस्त भी नजर आ रहे हैं. दोनों आराम से बातें करते और मुस्कराते नजर आ रहे हैं. 

5 मिनट 39 सेकंड का वो सुपरहिट गाना, जिसके ‘डबल मीनिंग’ लिरिक्स ने 90s में मचा दिया था तहलका, आज भी इसके दीवाने हैं लोग

तस्वीरों में साफ नजर आई सामंथा-राज की केमिस्ट्री 

फैंस ने उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक-दूसरे के लिए अपनापन देखकर अंदाज लगाया कि दोनों की नजदीकियां अब किसी खास रिश्ते में बदल चुकी हैं. हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है. तीसरी फोटो में सामंथा अकेले नजर आईं, जहां वे गोल्डन आउटफिट में कमाल की लग रही थीं. ये ड्रेस मशहूर डिजाइनर क्रेशा बजाज ने डिजाइन की थी. सामंथा के इस लुक को देखकर फैंस ने तारीफों की बारिश कर दी. 

फैंस भी जमकर कर रहे तारीफ

उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंस लोगों को बहुत पसंद आया. इस फोटो से वह किसी बॉलीवुड दिवा से कम नहीं लग रही थीं. चौथी तस्वीर में सामंथा एक प्यारे से कैफे में बैठी हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और क्रीम ट्राउजर पहना है, साथ ही बड़े चश्मे लगाए हुए हैं. वे कैमरे की ओर हल्की मुस्कान देती दिखीं. ये तस्वीर बेहद सिंपल और रिलैक्स मूड को दर्शाती है, जो उनके ग्‍लैमरस लुक के बाद एक फ्रेश बदलाव जैसा लगा.

क्या सैम ने ऑफिशियल किया अपना रिश्ता!

आखिरी फोटो सबसे खास और पर्सनल मानी जा रही है. इसमें सामंथा अपने पजामे में अपने पेट डॉग को गले लगाए बिस्तर पर लेटी हुई हैं. ये तस्वीर बाकी सब से हटकर एक प्यारे से पल को दिखाती है. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्श में 'Detroit' लिखा. लेकिन फैंस ने इन तस्वीरों से कुछ और ही कहानी निकाल ली. एक फैन ने लिखा, 'तो क्या अब ऑफिशियल है? बहुत खुश हूं तुम्हारे लिए Sam!'. बता दें, सामंथा का 2021 में तलाक हो चुका है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;