'कॉम्प्रोमाइज नहीं किया तो...' कास्टिंग काउच पर सुरवीन चावला का बड़ा खुलासा, बोलीं- एक बार तो दरवाजे के पास...
Advertisement
trendingNow12852688

'कॉम्प्रोमाइज नहीं किया तो...' कास्टिंग काउच पर सुरवीन चावला का बड़ा खुलासा, बोलीं- एक बार तो दरवाजे के पास...

Surveen Chawla ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि काम के बदले समझौता करने का ऑफर दे रहे थे.मना किया तो कई सारे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा.

 

सुरवीन चावला
सुरवीन चावला

Surveen Chawla Casting Couch: 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' में अंजू का रोल निभा चुकीं सुरवीन चावला जल्द ही 'मंडाला मर्डर्स' में नजर आने वाली हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुरवीन ने बताया कि जब उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने को मना किया तो हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट निकल गए. एक्ट्रेस का ये बयान हंगामा मचा रहा है.

गंदा फील होता था

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- 'एक वक्त ऐसा था जब सिर्फ और सिर्फ कास्टिंग काउच था. ऐसा था मानों एक कदम आगे बढ़ाने में भी गंदा फील होता था. ऐसा लगता था मैं नहीं करूंगी ये. इंडस्ट्री छोड़ दो बस.ऐसा था कि बस यही एक चीज ट्रेंड कर रही थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके हाथ से कई सारे ऑफर्स निकल गए क्योंकि उन्होंने समझौता करने से मना कर दिया था.'

कई रोल्स निकले हाथ से

सुरवीन ने कहा- 'मैं हर बार कोई ना कोई रोल इसलिए खो देती थी क्योंकि मैं ना कहने की हिम्मत रखत थी. या फिर अपनी बात पर अड़ी रहती थी. अब लगता है कि मैं अपने सफर में काफी आगे तक पहुंच गई हूं. वो सच में काफी मुश्किल दौर था. मुझे चुप रहना पड़ता था. बस खुद से कहते रहती थी कि मैं ये नहीं कर सकती. इसके लिए यहां पर नहीं आई.'

 

किस करने की कोशिश की

इससे पहले Hauterrfly से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कई और खुलाए किए थे. एक्ट्रेस ने कहा कि 'ये बात तब की है जब मेरी शादी हो चुकी थी. उसका ऑफिस काफी ज्यादा बड़ा था.उसने मेरे बारे में पूछा और ये भी पूछा कि पति क्या करते हैं. इसके बाद जब वो दरवाजे तक बॉय कहने आया तो मुझे किस करने की कोशिश की. तो मैंने उसे पीछे की तरफ पुश किया. तब मैं चिल्लाई और कहा कि क्या करना चाह रहे थे. फिर वहां से आ गई.' आपको बता दें, सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से शादी साल 2015 की.

 

 

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;