'मेरा घर पर हो रहा शोषण...' बिलख-बिलख कर रोईं तनुश्री दत्ता, VIDEO पर मांगी मदद, बोलीं- दरवाजे के पास आकर लोग...
Advertisement
trendingNow12851392

'मेरा घर पर हो रहा शोषण...' बिलख-बिलख कर रोईं तनुश्री दत्ता, VIDEO पर मांगी मदद, बोलीं- दरवाजे के पास आकर लोग...

Tanushree Dutta का सोशल मीडिया पर शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बुरी तरह से फफक-फफक कर रो रही हैं. इसके साथ ही कह रही हैं कि कई साल से उनका उनका शोषण हो रहा है.

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

Tanushree Dutta VIDE0: 'आशिक बनाया आपने' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने शॉकिंग वीडियो शेयर किया है.वीडियो में एक्ट्रेस बुरी तरह से रोती बिलखती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनका कई साल से शोषण हो रहा है. यहां तक कि उनके घर में भी शोषण किया जा रहा है.

रो-रोकर तनुश्री का बुरा हाल
वीडियो में तनुश्री दत्ता कह रही हैं- 'मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. परेशान होकर मैंने पुलिस को फोन किया पुलिस आई. उन्होंने मुझे कहा कि पुलिस स्टेशन आकर पूरी शिकायत लिखवाइए. मैं शायद कल या परसो जाऊं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मुझे पिछले 4-5 साल से इतना परेशान किया जा रहा है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं. घर पूरा एकदम मैसी होकर पड़ा है.'

कही हो ना जाए देर

'मैं एक मेड भी घर पर नहीं रख पा रही हूं, वो मेरे घर में मेड को इनप्लांट कर रहे हैं. मेरा मेड के साथ काफी बुरा एक्सपीरियंस रहा है. वो घर से चीजें चुरा रही थीं. मुझे अपना सारा काम खुद से करना पड़ रहा है. मेरे घर के दरवाजे के पास आकर लोग...मेरा अपने ही घर में शोषण हो रहा है. प्लीज आप लोग मेरी मदद कीजिए. इससे पहले की बहुत देर हो जाए.'

गंभीर बीमारी का शिकार ये टॉप एक्टर,चली गई यादद्दाश्त, खुद को पहचानना तो दूर चलना बोलना पढ़ना सब बंद, नेटवर्थ 2,085 करोड़

 

सपोर्ट में आए फैंस
एक्ट्रेस ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया तो उनके फैंस सपोर्ट में उतर आए. एक यूजर ने लिखा- 'सब कुछ ठीक हो जाएगा. आप सब पॉजिटिव और स्ट्रॉग रहो.' एक और यूजर ने लिखा कि 'आपको शिकायत करनी चाहिए. ये तकरीबन 4 साल से चल रहा है.'तीसरे यूजर ने लिखा- 'आपको स्ट्रॉग रहना होगा आपको अपनी लड़ाई खुद और अकेले लड़नी होगी. आप बहुत स्ट्रॉग हो.' आपको बता दें, एक्ट्रेस ने साल 2018 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने के दौरान यौन उत्पीड़न का खुलासा मीटू के तहत किया था. एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शूटिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई थी.

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;