कपिल शर्मा The Great Indian Kapil Sharma Show सीजन 3 से जुड़ी बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक्टर इस शो की इतनी तगड़ी फीस ले रहे हैं कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे.
Trending Photos
The Great Indian Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा सीजन 3' (The Great Indian Kapil Sharma Show 3) के साथ लौट आए हैं. शो के पहले मेहमान सलमान खान बनें. इस शो में सलमान ने अपनी शादी से लेकर फ्लॉप फिल्म 'सिकंदर' को लेकर भी बात की. लेकिन क्या आपको पता है लोगों को हंसाने वाले कपिल इस शो के एक एपिसोड की कितनी फीस ले रहे हैं. ये फीस इतनी ज्यादा है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
एक एपिसोड की मोटी रकम
सिसेट डेली की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल इस शो के एक एपिसोड की फीस 5 करोड़ ले रहे हैं. खास बात है कि ये फीस पहले सीजन से ले रहे हैं. यानी कि पहले सीजन के 13 एपिसोड में 65 करोड़ कमाए. वहीं, दूसरे सीजन में भी 65 करोड़ कमाए. यानी कि दोनों सीजन मिलाकर अब तक 195 करोड़ कमा चुके हैं.
बाकी सितारों की फीस
ऐसी खबरें है कि सुनील ग्रोवर को एक एपिसोड के 25 लाख, कृष्णा अभिषेक को एक एपिसोड के 10 लाख तो वहीं कीकू शारदा को 7 लाख रुपये मिलते हैं. इस शो में जज की कुर्सी पर इस बार अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी हैं. कपिल शर्मा शो ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' से की थी. इस शो के बाद कपिल कई और शो में आए और उनके ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग को लोगों ने खूब पसंद किया.
Anupamaa सेट पर हुए खौफनाक हादसे के बाद मेकर्स ने जारी किया बयान, बोले- जिस वक्त ये हादसा हुआ...
फिल्मों में भी आजमाया हाथ
टीवी के अलावा कपिल बतौर एक्टर फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. इस फिल्म का नाम है 'किस किसको प्यार करूं'.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. बावजूद इसके कपिल इस फिल्म के दूसरे पार्ट 'किस किसको प्यार दूं 2' का भी पोस्टर आउट कर दिया है.