44 साल का कॉमेडियन दुनियाभर में फेमस, पतला-दुबला देख फैंस हुए हैरान, कहा- 'कोई बीमारी....?'
Advertisement
trendingNow12711541

44 साल का कॉमेडियन दुनियाभर में फेमस, पतला-दुबला देख फैंस हुए हैरान, कहा- 'कोई बीमारी....?'

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिए दुनियाभर में काफी फेमस हैं. वह अपनी कॉमेडी के वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी का ध्यान खींच रहा है. 

दुनियाभर में फेमस कपिल शर्मा
दुनियाभर में फेमस कपिल शर्मा

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच कपिल शर्मा अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया है. कपिल शर्मा के बदले लुक ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं और उनके फैंस उन्हें देखने के बाद टेंशन में आ गए हैं, तो कुछ काफी खुश हैं कि कपिल शर्मा अब फिट हो गए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है कि लोग उन्हें देखकर शौक हो गए. 

दुनियाभर में फेमस कपिल शर्मा 
कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के वजह से दुनियाभर में फेमस हैं. उनकी कॉमेडी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार कपिल के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. वह काफी ज्यादा पतले और दुबले वीडियो में दिखाई दे रहे हैं और उन्हें देखने के बाद फैंस भी परेशान हो गए हैं कि कपिल शर्मा को आखिर ये क्या हो गया है? 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट 
दरअसल, कपिल शर्मा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर देखने के बाद फैंस उन्हें बिल्कुल भी पहचान नहीं पाए. इस वीडियो में कपिल एकदम कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और पायजामा पहना हुआ है. इसी के साथ कपिल काफी स्लिम और फिट भी लग रहे हैं. उनके इस लुक को देखने के बाद वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कमेंट्स में फैंस कॉमेडियन से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फैंस कर रहे कमेंट्स 
कपिल शर्मा के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि '20 साल का कपिल शर्मा वापस आ गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'हाय कितना ज्यादा वजन कम हो गया कपिल का.' तीसरे यूजर ने लिखा कि 'अब तो आप बिल्कुल फिट नजर आ रहे हो.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'कपिल आप तो काफी दुबले नजर आ रहे हों, लेकिन काफी अच्छे लग रहे हों.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कपिल शर्मा अपकमिंग फिल्म 
बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के उन्होंने दो पोस्टर शेयर कर दिए हैं. पहला पोस्टर ईद के मौके पर आया था और दूसरा पोस्टर रामनवमी के मौके पर कपिल ने शेयर किया था. हालांकि इन दोनों पोस्टर में ही कपिल का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन लग रहा है कि उन्होंने इस फिल्म में भी एक से ज्यादा शादियां की हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;