'तनु वेड्स मनु' की रिजेक्ट, हाथ से निकल गई शाहरुख खान की फिल्म, 49 साल की एक्ट्रेस के कारण चमकी कई हसीनाओं का किस्मत
Advertisement
trendingNow12812268

'तनु वेड्स मनु' की रिजेक्ट, हाथ से निकल गई शाहरुख खान की फिल्म, 49 साल की एक्ट्रेस के कारण चमकी कई हसीनाओं का किस्मत

बॉलीवुड में किसी भी आउटसाइडर के लिए करियर बना पाना किसी सपने के सच होने जैसा होता है. लेकिन ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद ही कई ब्लॉकबस्टर को रिजेक्ट कर दिया.

 

'तनु वेड्स मनु' की रिजेक्ट, हाथ से निकल गई शाहरुख खान की फिल्म, 49 साल की एक्ट्रेस के कारण चमकी कई हसीनाओं का किस्मत

एक्ट्रेस चित्रागंदा सिंह (Chitrangada Singh) ने अपने अब तक के करियर में हर तरह की किरदार को पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारा है. वह जिस भी भूमिका को निभाती हैं, पूरी तरह से खुद को उसमें ढाल लेती हैं. पिछले ही दिनों एक्ट्रेस को ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था. हालांकि, इस फिल्म में उनकी भूमिका दमदार नहीं दिखी. वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में आई परेशानियों को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की हिट को रिजेक्ट किया था.

20 साल के सफर पर बोलीं चित्रागंदा
चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में स्क्रीन को दिए इंटरव्यू इंडस्ट्री में अपनी 20 साल की सफर को डेब्यू फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' को लेकर चर्चा की है. एक्ट्रेस ने कहा, 'बहुत जल्दी ये 20 साल बीत गए हैं. आज मैं जब भी पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी उम्मीद से ज्यादा ही पाया है. मैं कभी बहुत महत्वाकांक्षी नहीं थी. मुझे ऐसा लगता ही नहीं था कि मैं कभी इतनी आगे तक आ पाऊंगी.'

सिर्फ 11 साल की एक्टिंग
चित्रांगदा ने आगे कहा, 'मैं तो बस इसी में खुश थी कि शादी करूंगी और एक अच्छी लाइफ बिताऊंगी. मैंने अपने लिए कभी कोई बड़ा प्लान नहीं बनाया. इस 20 साल के सफर में मेरा 9 साल तो ब्रेक ही रहा. मैंने सिर्फ 11 साल एक्टिव होकर काम किया है और इसके बावजूद लोग मुझे नहीं भूले. इसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं.'

ऐसी फिल्में और बनें
'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' जैसी फिल्में आज के वक्त में दोबारा बनने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि काश इसे फिर से बनाया जा सकता. चित्रांगदा ने कहा, 'सिनेमा सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं होना चाहिए. कुछ फिल्में महत्वपूर्ण विषयों पर बनाई जानी चाहिए, जो सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो पाएं. मेरी दिली इच्छा है कि ये ऐसी फिल्में और बनाई जाएं.'

चित्रागंदा ने ठुकराई ये फिल्में
चित्रांगदा ने इस इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनते-बनते रह गईं और आज भी उन्हें इस बात का अफसोस होता है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने बहुत गलतियां की है. मैंने अनुराग बसु की 'गैंगस्टर' को ठुकरा दिया था. इसके बाद मैंने 'तनु वेड्स मनु' का हिस्सा बनने से इनकार किया. फिल्म 'मंगल पांडे' में जो रोल अमीषा पटेल ने निभाया वो मुझे ऑफर हुआ था. इसके बाद शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की 'चलते-चलते' को मैंने ठुकरा दिया.'

चित्रागंदा से नहीं हो पाया संपर्क
एक्ट्रेस ने कहा, 'फिल्म 'चलते-चलते' को लेकर कुछ परेशानियां चल रही थीं, ऐसे में जल्द से जल्द इसके लिए कास्टिंग की जानी थी. शाहरुख ने खुद मुझसे इसे लेकर बात कही थी. वहीं, सईद मिर्जा को मेरा काम बहुत पसंद आया था. वह मुझे ढूंढ रहे थे और मैं उस वक्त वहां थी ही नहीं. जूही चावला के भाई बॉबी भी मेरा नंबर खोजने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद मैंने जब शाहरुख खान के एक साथ एक ऐड फिल्म के लिए काम किया तब उन्होंने मुझे इस बारे में बताया था.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;